सूचना सेटिंग में आनेवाली व्यक्तिगत और ग्रुप चैट की वॉइस, ऐप के अंदर की सूचनाएँ, बैनर और संदेश का पूर्वावलोकन शामिल है.
अपने सूचना सेटिंग को अनुकूलित करने के लिए:
- WhatsApp खोलें.
- अधिक
> सेटिंग्स > सूचनाएँ पर टैप करें.
- यहाँ पर आपके पास विकल्प होगा कि:
- व्यक्तिगत और ग्रुप संदेश की सूचनाएँ को बंद या चालू कर सकें.
- सूची में उपलब्ध वॉइसयों में से एक वॉइस का चयन कर सके. नोट: कस्टम रिंगटोन उपलब्ध नहीं है.
- चयन करें कि ऐप उपयोग करते समय आप आनेवाले संदेशो की सूचना देखना चाहते हैं या नहीं.
- वाइब्रेशन को चालू/बंद करें.
- चयन करें कि आप आने वाले संदेशो की विषय-वस्तु सूचना बैनर में देखना चाहते हैं या नहीं. नोट: यह विकल्प Windows फ़ोन 7 पर उपलब्ध नहीं है.
- आप व्यक्तिगत या ग्रुप चैट के लिए भी सूचनाएँ सेट कर सकते हैं:
- एक चैट खोलें और अधिक
> ग्रुप की जानकारी या जानकारी > कस्टम सूचनाएँ या मूक करें पर टैप करें.
सिर्फ़ Windows Phone 8.1 उपयोगकर्ताओं के लिए
Windows Phone पर सेटिंग > सिस्टम > सूचनाएँ+कार्रवाई > WhatsApp में आपके पास विकल्प होता है कि:
- आने वाली WhatsApp संदेश के सभी सूचना वॉइस को बंद कर दें:
- सूचना वॉइस में ड्राप डाउन मेनू में कोई नहीं चुने.
- सूचना बैनर दिखाएँ जोकि स्क्रीन के ऊपर के हिस्से में दिखते हैं (डब्बे को चयनित या अचयनित करें).
कृपया ध्यान दें:
- सूचना वॉइस सेटिंग सिर्फ़ Windows Phone 8 अपडेट 3 (GDR 3) और ऑपरेटिंग सिस्टम के नए संस्करण पर उपलब्ध है.
- आपके द्वारा चुनी हुई सूचना वॉइस सिर्फ़ तभी कार्य करेगी जब ऐप बैकग्राउंड में चल रहा हो.
- अपने सूचनाओं के वॉइस सेटिंग को पूरी तरह से सक्रिय करने के लिए, सुनिश्चित कर लें कि आपके फ़ोन के सूचना शांत या सिर्फ़ वाइब्रेट पर सेट नहीं है.