ग्रुप में कोई भी एडमिन किसी भी सदस्य को एडमिन बना सकता है. ग्रुप में एक से ज़्यादा एडमिन हो सकते हैं.
कृपया ध्यान दें: ग्रुप को बनाने वाला हमेशा ग्रुप का एडमिन रहता है, उन्हें ग्रुप से कोई भी नहीं निकाल सकता, अगर वह खुद ग्रुप छोड़ते हैं, तो ही ग्रुप से निकल सकते हैं.
किसी सदस्य को एडमिन बनाने के लिए:
WhatsApp ग्रुप चैट खोलें, फिर ग्रुप के विषय पर टैप करें.
या फिर आप चैट टैब में जाकर ग्रुप को बाईं ओर स्वाइप करें. फिर अधिक > ग्रुप की जानकारी पर टैप करें.
उस सदस्य पर टैप करें जिसे आप एडमिन बनाना चाहते हैं.
ग्रुप एडमिन बनाएँ पर टैप करें.
किसी एडमिन को एडमिन के पद से हटाने के लिए:
WhatsApp ग्रुप चैट खोलें, फिर ग्रुप के विषय पर टैप करें.
या फिर आप चैट टैब में जाकर ग्रुप को बाईं ओर स्वाइप करें. फिर अधिक > ग्रुप की जानकारी पर टैप करें.
आप जिस एडमिन को उसके पद से हटाना चाहते हैं उस पर टैप करें.
एडमिन के पद से हटाएँ पर टैप करें.
एक से ज़्यादा सदस्यों को एक साथ एडमिन बनाने के लिए:
WhatsApp ग्रुप चैट खोलें, फिर ग्रुप के विषय पर टैप करें.
या फिर आप चैट टैब में जाकर ग्रुप को बाईं ओर स्वाइप करें. फिर अधिक > ग्रुप की जानकारी पर टैप करें.
ग्रुप की सेटिंग > ग्रुप एडमिन एडिट करें पर टैप करें.
उन सदस्यों को चुनें जिन्हें आप एडमिन बनाना चाहते हैं.
पूरा हुआ पर टैप करें.
एक से ज़्यादा एडमिन को उनके पद से एक साथ हटाने के लिए:
WhatsApp ग्रुप चैट खोलें, फिर ग्रुप के विषय पर टैप करें.
या फिर आप चैट टैब में जाकर ग्रुप को बाईं ओर स्वाइप करें. फिर अधिक > ग्रुप की जानकारी पर टैप करें.
ग्रुप की सेटिंग > ग्रुप एडमिन एडिट करें पर टैप करें.
उन एडमिन को अनचेक करें जिन्हें आप उनके पद से हटाना चाहते हैं.