अगर आप Business API के माध्यम से WhatsApp पर अपने ग्राहकों के साथ जुड़ना चाहते हैं, तो हम आपको सलाह देंगे कि आप हमारे WhatsApp Business सोल्यूशन प्रोवाइडर (BSP) के साथ काम करें. यह तीसरी पार्टी के सोल्यूशन प्रोवाइडर की ग्लोबल कम्यूनिटी है, जो WhatsApp Business API में विशेषज्ञ हैं. ये BSP ग्राहक समर्थन, व्यक्तिगत सूचनाओं और समय बचाने में आपकी मदद करेंगे ताकि आप WhatsApp पर अपने ग्राहकों के साथ आराम से बातचीत कर सकें.
जैसा कि हमारे वाइट पेपर में कहा गया है, वे तीसरी पार्टी जो हमारे प्लेटफ़ॉर्म पर अमान्य सेवाएँ जैसे कि एक साथ खूब सारे संदेश या फिर ऑटोमैटिकली संदेश भेजते हैं, वे हमारी सेवा की शर्तों का उल्लंघन करती हैं. अगर आप किसी तीसरी पार्टी के साथ काम कर रहे हैं जो अमान्य सेवाएँ प्रदान करती हैं, तो आप अब से उनकी मदद से WhatsApp पर संदेश नहीं भेज पाएँगे. हम आपको सलाह देंगे कि आप मान्य BSP के साथ मिलकर काम करें.
कृपया ध्यान दें: शेयर की गई BSP की सूची केवल रेफ़रेन्स के लिए है. हम सलाह देंगे कि आप जिस कंपनी के साथ काम करना चाहते हैं उसके बारे में आप खुद ही पता लगाएँ.