आप WhatsApp के वीडियो कॉलिंग फ़ीचर का इस्तेमाल करके वीडियो कॉल कर सकते हैं. Android पर "वीडियो कॉलिंग" फ़ीचर सिर्फ़ उन्हीं यूज़र्स के लिए उपलब्ध है जिनके पास Android 4.1+ है. अगर आपके फ़ोन का ऑपरेटिंग सिस्टम समर्थित नहीं है, तो आप वीडियो कॉल नहीं कर सकेंगे.
कृपया ध्यान दें: ग्रुप वीडियो कॉल करते समय या प्राप्त करते समय आपका इंटरनेट कनेक्शन अच्छा होना चाहिए. अगर आपका कनेक्शन खराब होगा या ठीक तरह से सेट नहीं होगा, तो आपके वीडियो और ऑडियो की क्वॉलिटी खराब हो सकती है. अगर आप वाई-फ़ाई से कनेक्टेड हैं, तो आपके वीडियो कॉल की क्वॉलिटी आपके फ़ोन के सिग्नल और नेटवर्क की डेटा स्पीड पर निर्भर करती है.
वीडियो कॉल करने के लिए:
जिस संपर्क से आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं उसके साथ की गई चैट खोलें.
वीडियो कॉल पर टैप करें.
वीडियो कॉल का जवाब देने के लिए
जब कोई आपको वीडियो कॉल करता है, तब आपको इनकमिंग WhatsApp वीडियो कॉल स्क्रीन दिखाई देगा, जहाँ आप:
कॉल उठाने के लिए ऊपर की ओर स्वाइप कर सकते हैं.
कॉल काटने के लिए ऊपर की ओर स्वाइप कर सकते हैं.
संदेश भेजने के लिए ऊपर की ओर स्वाइप कर सकते हैं.
वीडियो और वॉइस कॉल के बीच स्विच करें
वीडियो कॉल से वॉइस कॉल में स्विच करने के लिए:
वीडियो कॉल पर रहते हुए कैमरा बंद करें पर टैप करें, जिनके साथ आप वीडियो कॉल कर रहे हैं उन्हें कैमरा बंद करने की सूचना दी जाएगी.
जब आपके संपर्क अपना कैमरा बंद कर देंगे, तो वीडियो कॉल वॉइस कॉल में स्विच हो जाएगी.
वॉइस कॉल से वीडियो कॉल में स्विच करने के लिए:
वॉइस कॉल पर रहते हुए वीडियो कॉल पर टैप करें.
आप जिस संपर्क के साथ वॉइस कॉल कर रहे हैं उन्हें कॉल को वीडियो कॉल में बदलने का अनुरोध दिखाई देगा. यह उनपर निर्भर करता है कि वह वॉइस कॉल को वीडियो कॉल में स्विच करना चाहते हैं या नहीं.
ग्रुप वीडियो कॉल करने के लिए
WhatsApp पर ग्रुप कॉलिंग फ़ीचर से एक बार में केवल 4 लोगों के साथ ही वीडियो कॉल हो सकती है.
किसी ग्रुप चैट से ग्रुप वीडियो कॉल करने के लिए:
उस ग्रुप पर जाएँ जिसके सदस्यों के साथ आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं.
ग्रुप कॉल पर टैप करें.
आप जिस किसी को भी कॉल में जोड़ना चाहते हैं उन्हें ढूँढ़ें या चुनें.
वीडियो कॉल पर टैप करें.
कॉल टैब से ग्रुप वीडियो कॉल करने के लिए:
कॉल्स टैब पर जाएँ.
नई कॉल > नई ग्रुप कॉल पर टैप करें.
आप जिस किसी को भी कॉल में जोड़ना चाहते हैं उन्हें ढूँढ़ें या चुनें.
वीडियो कॉल पर टैप करें.
किसी चैट से ग्रुप वीडियो कॉल करने के लिए:
जिस संपर्क के साथ आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं, उन्हें चैट में खोलें.
वीडियो कॉल पर टैप करें.
जब वह संपर्क कॉल उठा लें, तो सदस्य जोड़ें पर टैप करें.
आप जिस किसी को भी कॉल में जोड़ना चाहते हैं उन्हें ढूँढ़ें या चुनें. अगर पूछा जाए, तो जोड़ें पर टैप करें.
कृपया ध्यान दें:
ग्रुप वीडियो कॉल करते समय आपका और आपके संपर्कों का इंटरनेट कनेक्शन अच्छा होना चाहिए. वीडियो कॉल की क्वॉलिटी उस संपर्क के इंटरनेट कनेक्शन पर निर्भर करेगी जिसका इंटरनेट कनेक्शन खराब होगा.
जब आपको ग्रुप वीडियो कॉल प्राप्त होती है, तो इनकमिंग WHATSAPP वीडियो कॉल स्क्रीन पर उन सभी सदस्यों को दिखाया जाएगा जो उस कॉल में शामिल होंगे और सबसे पहला संपर्क वह होगा जिन्होंने आपको जोड़ा होगा.
ग्रुप वीडियो कॉल के दौरान, आप चाहें तो कैमरा बंद करें चिह्न पर टैप करके कैमरे को बंद कर सकते हैं.
आप ग्रुप वीडियो कॉल के दौरान किसी संपर्क को कॉल से हटा नहीं सकते हैं. संपर्क को खुद फ़ोन डिस्कनेक्ट करना होगा.
सभी ग्रुप वीडियो कॉल कॉल्स टैब में दिखाई देंगे. आप कॉल के हर एक संपर्क को देखने के लिए कॉल पर टैप कर सकते हैं.
अगर आपने किसी को ब्लॉक किया हुआ है, तो वह संपर्क भी आपके साथ ग्रुप वीडियो कॉल में शामिल हो सकते हैं. आप ब्लॉक किए गए संपर्क को नहीं जोड़ सकेंगे या अगर किसी ने आपको ब्लॉक किया है तो वह आपको नहीं जोड़ सकेंगे, लेकिन कोई अन्य संपर्क उन्हें कॉल में जोड़ सकता है.