अगर आपको वेब पर WhatsApp की सूचनाएँ (नोटिफ़िकेशन) नहीं मिल रही है, तो सुनिश्चित कर लें कि आपका ब्राउज़र ठीक तरह से सेट हैं:
सूचनाओं को सक्रिय करने के लिए
- चैट सूची के ऊपर नीले डब्बे में डेस्कटॉप सूचनाएँ चालू करें पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर दिए गए निर्देश का पालन करें और फिर अनुमति दें पर क्लिक करें.
अगर आपको नीला डब्बा नहीं दिखता है, पेज को रिफ्रेश करने की कोशिश करें. अगर आपको फिर भी डब्बा नहीं दिखता है तो, आपने शायद WhatsApp वेब के सूचनाओं को म्यूट या बंद कर दिया है. इस लेख में सूचना सेटिंग को सेट करना सीखें.
सूचनाओं को अनब्लॉक करने के लिए
- Opera में, प्राथमिकताएँ (Mac) या सेटिंग्स (Windows) > वेबसाइटें पर जाएँ.
- सूचनाएँ के अंदर, जब कोई साइट डेस्कटॉप अधिसूचनाएँ दिखाना चाहे, तो मुझसे पूछें (अनुशंसित) को चुनें और फिर अपवाद प्रबंधित करें पर क्लिक करें.
- अगर
https://web.whatsapp.com
ब्लॉक करें है, उसे हाईलाइट करें और फिर X पर क्लिक करें.
- WhatsApp वेब पर वापस जाएँ अब आपको चैट सूची के ऊपर नीला डब्बा दिखाई देना चाहिए.
- स्क्रीन के ऊपर दिए हुए निर्देश का पालन करें और फिर अनुमति दें पर क्लिक करें.
आप Opera मदद के वेबसाइट पर Opera अधिसूचना के बारे में अधिक जानकारी पा सकते हैं.