अगर आप iPhone पर WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, तो ध्यान दें कि WhatsApp में इमोजी नहीं बने होते हैं. iPhone में "इमोजी कीबोर्ड" द्वारा इमोजी समर्थित किए जाते हैं. iPhone सेटिंग्ज़ पर जाएँ, फिर सामान्य > कीबोर्ड > कीबोर्ड > नया कीबोर्ड जोड़ें पर टैप करें और फिर ईमोजी चुनें.
जब ईमोजी कीबोर्ड ऑन हो जाए, तो आप उसपर जाने के लिए कीबोर्ड के नीचे बाएँ ओर बने ग्लोब पर टैप कर सकते हैं.
कृपया ध्यान दें: Apple नए iOS संस्करण (वर्ज़न) के साथ नए इमोजी जोड़ते रहता है. कृपया सुनिश्चित करें कि आप नए iOS संस्करण का उपयोग कर रहे हैं ताकि आपको नए इमोजी मिलते रहें. अपने फ़ोन के सॉफ़्टवेयर को अपडेट कैसे करते हैं, यह आप Apple समर्थन वेबसाइट से जान सकते हैं.