यह जानें कि कॉल वेटिंग का इस्तेमाल कैसे करते हैं
अगर आप WhatsApp पर पहले से कोई वॉइस कॉल या वीडियो कॉल कर रहे हों और कोई और आपको कॉल करने की कोशिश करे, तो आपको नोटिफ़िकेशन मिलेगी और आप यह चुन सकते हैं कि कॉल का जवाब देना है या काटना है. इससे आपके मौजूदा कॉल पर फ़र्क नहीं पड़ेगा.
अगर कोई WhatsApp पर आपको कॉल करें
आप इन विकल्पों में से चुन सकते हैं:
- बंद करें और स्वीकार करें: अपनी मौजूदा कॉल बंद करें और इनकमिंग कॉल स्वीकार करें.
- अस्वीकार करें: इनकमिंग कॉल अस्वीकार करें और मौजूदा कॉल जारी रखें.
अगर कोई WhatsApp से बाहर आपको कॉल करे
जब आप किसी WhatsApp वॉइस या वीडियो कॉल पर हों और कोई आपको WhatsApp से बाहर लैंडलाइन या मोबाइल फ़ोन से कॉल करने की कोशिश करे, तो आप इन विकल्पों पर टैप कर सकते हैं:
- जवाब दें: अपनी मौजूदा कॉल बंद करें और इनकमिंग कॉल स्वीकार करें.
- अस्वीकार करें: इनकमिंग कॉल अस्वीकार करें और मौजूदा कॉल जारी रखें.
- कॉल स्क्रीन करें: Google Assistant को यह पता करने के लिए अपना कॉल स्क्रीन करने दें कि आपको कौन कॉल कर रहे हैं और क्यों.
कृपया ध्यान दें:
- आपके कैरियर के आधार पर WhatsApp से बाहर से किए गए SMS और फ़ोन कॉल्स के लिए चार्ज लग सकता है. अगर आप रोमिंग में डेटा का इस्तेमाल कर रहे हों या अपनी डेटा लिमिट पूरी होने के बाद भी डेटा का इस्तेमाल कर रहे हों, तो भी WhatsApp से किए जाने वाले वॉइस या वीडियो कॉल्स के लिए आपको पैसे देने पड़ सकते हैं.