वीडियो कॉल कैसे करें
आप WhatsApp के 'वीडियो कॉलिंग' फ़ीचर का इस्तेमाल करके वीडियो कॉल कर सकते हैं.
वीडियो कॉल ऐसे करें
- आप जिस कॉन्टैक्ट को वीडियो कॉल करना चाहते हैं WhatsApp पर उसकी चैट खोलें.
- वीडियो कॉल
पर टैप करें.
या फिर, WhatsApp खोलें > कॉल्स टैब > नई कॉल
वीडियो कॉल का जवाब ऐसे दें
अगर आपका फ़ोन लॉक है और कोई आपको वीडियो कॉल करता है, तो आपको इनकमिंग WhatsApp वीडियो कॉल स्क्रीन दिखेगा, जहाँ आप:
- कॉल स्वीकार करने के लिए
को ऊपर की ओर स्वाइप कर सकते हैं. - कॉल अस्वीकार करने के लिए
को ऊपर की ओर स्वाइप कर सकते हैं. - मैसेज भेजकर कॉल अस्वीकार करने के लिए
को ऊपर की ओर स्वाइप करके मैसेज भेज सकते हैं.
अगर आपका फ़ोन लॉक नहीं है और कोई आपको वीडियो कॉल करता है, तो आपको इनकमिंग वीडियो कॉल पॉपअप दिखेगा, जहाँ आप कॉल काटें या जवाब दें पर टैप कर सकते हैं.
वीडियो कॉल को वॉइस कॉल में और वॉइस कॉल को वीडियो कॉल में ऐसे बदलें
वीडियो कॉल को वॉइस कॉल में बदलने के लिए:
- वीडियो कॉल के दौरान, वीडियो ऑफ़ करें
पर टैप करें. ऐसा करने पर, आप जिन्हें वीडियो कॉल कर रहे हैं उन्हें कैमरा ऑफ़ करने का नोटिफ़िकेशन दिखेगा. - उनके कैमरा ऑफ़ करते ही वीडियो कॉल वॉइस कॉल में बदल जाएगी.
वॉइस कॉल को वीडियो कॉल में बदलने के लिए:
- वॉइस कॉल के दौरान, वीडियो कॉल
पर टैप करें, फिर बदलें पर टैप करें. - आप जिन्हें वॉइस कॉल कर रहे हैं उन्हें वॉइस कॉल को वीडियो कॉल में बदलने का नोटिफ़िकेशन दिखेगा. वे चाहें तो वॉइस कॉल को वीडियो कॉल में बदल सकते हैं या उसे अस्वीकार कर सकते हैं.
ध्यान दें:
- ग्रुप वीडियो कॉल करते समय या स्वीकार करते समय आपके और आपके कॉन्टैक्ट के पास हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए. अगर किसी कॉन्टैक्ट का इंटरनेट कनेक्शन धीमा होगा, तो वीडियो कॉल की क्वॉलिटी सभी के लिए खराब हो जाएगी.
- वीडियो कॉल फ़ीचर सिर्फ़ उन्हीं Android फ़ोन पर काम करता है जिनमें 4.1 या इसके बाद का वर्शन मौजूद है.