जानें कि स्टेटस अपडेट कैसे डिलीट किया जाता है
आप WhatsApp में स्टेटस अपडेट डिलीट कर सकते हैं.
स्टेटस अपडेट डिलीट करें
- WhatsApp खोलें > स्टेटस पर जाएँ.
- मेरा स्टेटस पर टैप करें.
- आपके पास कई ऑप्शन हैं:
- जिस स्टेटस अपडेट को आप डिलीट करना चाहते हैं, उसके आगे दिए अधिक ऑप्शन
पर टैप करें. फिर मिटाएँ > मिटाएँ पर टैप करें. - अगर आप कई स्टेटस अपडेट डिलीट करना चाहते हैं, तो जिन स्टेटस अपडेट को आप डिलीट करना चाहते हैं, उन्हें टैप करके दबाए रखें, फिर मिटाएँ
> मिटाएँ पर टैप करें.