जानें कि Android पर फ़िंगरप्रिंट लॉक का इस्तेमाल कैसे करते हैं
और अधिक प्राइवेसी के लिए आप अपने फ़ोन पर WhatsApp खोलने के लिए फ़िंगरप्रिंट लॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके ऑन रहने पर आपको ऐप ऐक्सेस करने के लिए अपने फ़िंगरप्रिंट का इस्तेमाल करना होगा.
फ़िंगरप्रिंट लॉक ऑन करने के लिए:
- WhatsApp खोलें > अन्य ऑप्शन
> सेटिंग्स > अकाउंट > प्राइवेसी पर टैप करें. - नीचे तक स्क्रोल करें और फ़िंगरप्रिंट लॉक पर टैप करें.
- फ़िंगरप्रिंट से अनलॉक करें को ऑन करें.
- अपना फ़िंगरप्रिंट कन्फ़र्म करने के लिए फ़िंगरप्रिंट सेंसर टच करें.
- फ़िंगरप्रिंट देने के बाद आप चुन सकते हैं कि कितनी देर बाद WhatsApp को लॉक किया जाए.
- अगर आप नए मैसेज नोटिफ़िकेशन में मैसेज का प्रीव्यू देखना चाहते हैं, तो नोटिफ़िकेशन में कॉन्टेंट दिखाएँ को ऑन करें.
फ़िंगरप्रिंट लॉक ऑफ़ करने के लिए:
- WhatsApp खोलें > अन्य ऑप्शन
> सेटिंग्स > अकाउंट > प्राइवेसी पर टैप करें. - नीचे तक स्क्रोल करें और फ़िंगरप्रिंट लॉक पर टैप करें.
- फ़िंगरप्रिंट से अनलॉक करें को ऑफ़ करें.
ध्यान दें:
फ़िंगरप्रिंट लॉक सिर्फ़ Android 6.0 या उसके बाद के वर्शन में फ़िंगरप्रिंट सेंसर वाले Android फ़ोन पर उपलब्ध है जो Google फ़िंगरप्रिंट API को सपोर्ट करते हैं.
Samsung Galaxy S5, Samsung Galaxy Note 4 या Samsung Galaxy Note 8 पर यह फ़ीचर सपोर्ट नहीं करता है.
फ़िंगरप्रिंट लॉक का इस्तेमाल करने के लिए आपको उसे अपने फ़ोन की सेटिंग में ऑन करना होगा.
ऐप लॉक होने पर भी आप कॉल का जवाब दे सकते हैं.