आपके भेजे गए हर एक मैसेज के सामने टिकमार्क दिखाई देंगे. इनका मतलब है कि:
ग्रुप चैट में दूसरा टिकमार्क तब दिखाई देता है जब ग्रुप के सभी सदस्यों को आपका मैसेज मिल जाता है. जब ग्रुप के सभी सदस्य आपका मैसेज पढ़ लेते हैं, तो दो नीले टिकमार्क दिखाई देते हैं.
आपके भेजे गए हर मैसेज में आप ‘मैसेज की जानकारी’ स्क्रीन देख सकते हैं जिसमें ये डीटेल्स होती हैं कि आपने जिनको मैसेज भेजा था, उन्हें कब मिला और उन्होंने उसे कब पढ़ा या चलाया है.
मैसेज की जानकारी स्क्रीन देखने के लिए:
'मैसेज की जानकारी' स्क्रीन पर आपको ये ऑप्शन दिख सकते हैं:
पहुँच गया:
पढ़ लिया या देख लिया:
चलाया गया:
ध्यान दें: ग्रुप चैट में अगर कोई सदस्य मैसेज पढ़ने के बाद ग्रुप छोड़ देता है, तो भी मैसेज की जानकारी स्क्रीन में सभी सदस्यों के साथ उसका नाम दिखाई देता है.
अगर आपको भेजे गए मैसेज के आगे नीले रंग के दो टिकमार्क दिखाई नहीं दे रहे हैं, तो हो सकता है कि:
आपको भेजे गए मैसेज में आपके संपर्क को दो नीले टिकमार्क दिखाई न दें, इसके लिए अन्य ऑप्शन
ध्यान दें: ग्रुप चैट्स के लिए फिर भी पढ़े गए मैसेज या सुने गए वॉइस मैसेज पर दो ब्लू टिकमार्क दिखाई देंगे. इन सेटिंग्स को ऑफ़ नहीं किया जा सकता है.