जानें कि किसी संपर्क को ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे करते हैं
आप किसी भी संपर्क को ब्लॉक करके उनके मैसेज, कॉल्स और स्टेटस अपडेट पाना बंद कर सकते हैं.
संपर्क को ब्लॉक करें
WhatsApp खोलें, अधिक ऑप्शन > सेटिंग्स पर टैप करें.
अकाउंट > प्राइवेसी > ब्लॉक किए गए संपर्क पर टैप करें.
जोड़ें पर टैप करें.
उस संपर्क को ढूँढें या चुनें, जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं.
यहाँ किसी संपर्क को ब्लॉक करने के कुछ अन्य तरीके बताए गए हैं:
संपर्क के साथ हुई चैट खोलें, फिर अधिक ऑप्शन > अधिक > ब्लॉक करें > ब्लॉक करें या रिपोर्ट करके ब्लॉक करें पर टैप करें, जिससे उस नंबर की रिपोर्ट की जाएगी और उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा.
उस संपर्क के साथ हुई चैट खोलें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं, फिर उस संपर्क के नाम पर टैप करें > ब्लॉक करें > ब्लॉक करें पर टैप करें.
किसी अनजान फ़ोन नंबर को ब्लॉक करें
अनजान फ़ोन नंबर के साथ हुई WhatsApp चैट खोलें.
ब्लॉक करें पर टैप करें.
ब्लॉक करें या रिपोर्ट करके ब्लॉक करें पर टैप करें, जिससे उस नंबर की रिपोर्ट की जाएगी और उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा.
ध्यान दें:
ब्लॉक किए गए संपर्क अगर आपको मैसेज भेजते, कॉल करते और अपना स्टेटस अपडेट करते हैं, तो आपके फ़ोन पर वे दिखाई नहीं देंगे और आपको कभी भी डिलीवर नहीं होंगे.
आपके द्वारा ब्लॉक किए गए संपर्कों को आपका 'पिछली बार देखा गया', 'ऑनलाइन', स्टेटस अपडेट और आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो में किए गए कोई भी बदलाव दिखाई नहीं देंगे.
अगर आप किसी संपर्क को ब्लॉक करते हैं, तो उसे आपकी संपर्क सूची से हटाया नहीं जाएगा और न ही आप उनकी सूची से हटाए जाएँगे. किसी संपर्क को अपने WhatsApp से मिटाने के लिए आपको उस संपर्क को अपने फ़ोन की एड्रेस बुक से मिटाना होगा.
ब्लॉक किए गए संपर्क को पता चल सकता है कि आपने उन्हें ब्लॉक किया है, तो कृपया यह लेख पढ़ें.
अकाउंट > प्राइवेसी > ब्लॉक किए गए संपर्क पर टैप करें.
आप जिस संपर्क को अनब्लॉक करना चाहते हैं, उस पर टैप करें.
{contact} को अनब्लॉक करें पर टैप करें. अब आप और वह संपर्क एक दूसरे को मैसेज भेज सकते हैं, एक दूसरे के मैसेज पा सकते हैं, कॉल कर सकते हैं और स्टेटस अपडेट देख सकते हैं.
या फिर, आपने जिस संपर्क को ब्लॉक किया हुआ है उसे ढूँढ कर > संपर्क पर टैप करके दबाए रखें फिर {contact} को अनब्लॉक करें पर टैप करें.
ध्यान दें:
अगर आप किसी संपर्क को अनब्लॉक करते हैं, तो आप उस संपर्क द्वारा भेजे गए उन मैसेज, कॉल्स या स्टेटस अपडेट को पा नहीं सकेंगे, जो उस समय भेजे गए थे, जब उन्हें ब्लॉक किया गया था.
अगर आप किसी ऐसे संपर्क या फ़ोन नंबर को अनब्लॉक करते हैं, जो पहले आपके फ़ोन की एड्रेस बुक में सेव नहीं था, तो आप उस संपर्क या फ़ोन नंबर को अपने डिवाइस पर रीस्टोर नहीं कर पाएँगे.
संबंधित रीसोर्स:
जानें कि iPhone | KaiOS पर संपर्कों को ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे करते हैं