WhatsApp पर प्राप्त होने वाले फ़ोटो, वीडियो को अपने फ़ोन की गैलरी में सेव होने से कैसे रोकें
जब आप किसी फ़ोटो, वीडियो को डाउनलोड करते हैं, तो वह ऑटोमैटिकली आपके फ़ोन की गैलरी में सेव हो जाता है. मीडिया का दिखाई देना अपने आप ऑन हो जाता है. इस फ़ीचर को ऑन-ऑफ़ करने के बाद आने वाले मीडिया पर ही इस फ़ीचर का असर होगा, पुराने मीडिया पर कोई असर नहीं होगा.
चैट्स और ग्रुप्स में आने वाले फ़ोटो, वीडियो को अपने फ़ोन में सेव होने से ऐसे रोका जा सकता है:
WhatsApp खोलें.
अधिक विकल्प पर टैप करें > सेटिंग्स > चैट पर टैप करें.
मीडिया का दिखाई देना को बंद करें.
किसी संपर्क या ग्रुप से आने वाले फ़ोटो, वीडियो को अपने फ़ोन में सेव होने से ऐसे रोकें:
चैट या ग्रुप चैट खोलें.
अन्य विकल्प > संपर्क देखें या ग्रुप की जानकारी पर टैप करें.
या फिर आप संपर्क या ग्रुप के नाम पर टैप कर सकते हैं.
मीडिया का दिखाई देना > नहीं > ठीक है पर टैप करें.
.nomedia फ़ाइल बनाने के लिए
या फिर आप WhatsApp के फ़ोटो फ़ोल्डर में .nomedia फ़ाइल बना सकते हैं. कृपया ध्यान दें कि ऐसा करने से आपके सभी WhatsApp फ़ोटो आपके फ़ोन की गैलरी से छिप जाएँगे.
Google Play स्टोर से फ़ाइल एक्स्प्लोरर को डाउनलोड करें.
फ़ाइल एक्स्प्लोरर में Images/WhatsApp Images/ पर जाएँ.
.nomedia नाम की फ़ाइल बनाएँ. शुरू में डॉट (बिंदु) लगाना ज़रूरी है.
अगर आप अपनी फ़ोटो को बाद में गैलरी में देखना चाहेंगे, तो .nomedia वाली फ़ाइल को मिटा दें.