जानें कि “लाइव लोकेशन” फ़ीचर का इस्तेमाल कैसे करते हैं
लाइव लोकेशन फ़ीचर की मदद से आप तय समय के लिए अपनी लाइव लोकेशन अपनी किसी चैट या ग्रुप चैट के सदस्यों के साथ शेयर कर सकते हैं. आप जितने समय के लिए अपने संपर्कों के साथ लाइव लोकेशन शेयर करना चाहें, उतना समय चुन सकते हैं. आप किसी भी समय अपनी लाइव लोकेशन शेयर करना बंद कर सकते हैं. शेयरिंग बंद करने या तय समय खत्म होने के बाद, आपकी लाइव लोकेशन शेयर नहीं की जाएगी. आपने जिन लोगों के साथ लाइव लोकेशन शेयर की है, उन्हें आपकी लोकेशन एक छोटी सी फ़ोटो के रूप में दिखेगी. वे उस फ़ोटो पर टैप करके आपकी पिछली बार अपडेट की गई लोकेशन देख सकते हैं.
यह फ़ीचर शुरू से अंत तक एन्क्रिप्टेड है, जिसका मतलब है कि जिन लोगों के साथ आपने अपनी लाइव लोकेशन शेयर की थी उन लोगों के अलावा कोई भी आपकी लोकेशन नहीं देख सकता है. WhatsApp पर अपनी सुरक्षा के बारे में अधिक जानने के लिए, कृपया WhatsApp सुरक्षा पर जाएँ. WhatsApp के गोपनीयता व्यवहारों के बारे में अधिक जानने के लिए आप हमारी गोपनीयता नीति को भी पढ़ सकते हैं.
अपनी लाइव लोकेशन शेयर करें
- अपने फ़ोन की सेटिंग > ऐप्लिकेशन और सूचनाएं > बेहतर विकल्प > ऐप अनुमतियाँ > जगह > WhatsApp ऑन करें पर जाकर WhatsApp के लिए अपनी लोकेशन की अनुमतियाँ ऑन करें. इसके अलावा, अगर आपने हाल ही में WhatsApp खोला था, तो आप फ़ोन की सेटिंग > ऐप्लिकेशन और सूचनाएं > WhatsApp > अनुमतियां पर जाकर जगह ऑन कर सकते हैं.
- कोई चैट या ग्रुप चैट खोलें.
- अटैच करें
> लोकेशन > लाइव लोकेशन शेयर करें पर टैप करें. - आप जितने समय के लिए अपनी लाइव लोकेशन शेयर करना चाहते हैं, उतना समय चुनें. चुने गए समय तक ही आपकी लाइव लोकेशन शेयर की जाएगी, उसके बाद शेयरिंग बंद हो जाएगी.
- या फिर आप चाहें, तो कोई मैसेज भी लिख सकते हैं.
- भेजें
पर टैप करें.
अपनी लाइव लोकेशन शेयर करना बंद करें
किसी चैट या ग्रुप में अपनी लाइव लोकेशन शेयर करना बंद करने के लिए:
- चैट या ग्रुप चैट खोलें.
- शेयर करना बंद करें > बंद करें पर टैप करें.
सभी चैट्स और ग्रुप चैट्स में अपनी लाइव लोकेशन शेयर करना बंद करने के लिए:
- अधिक विकल्प
> सेटिंग्स > अकाउंट > गोपनीयता > लाइव लोकेशनपर टैप करें. - शेयर करना बंद करें > बंद करें पर टैप करें.
ध्यान दें:
- आप फ़ोन की सेटिंग > ऐप्लिकेशन और सूचनाएं > बेहतर सेटिंग > ऐप अनुमतियां > जगह > WhatsApp ऑफ़ करें पर जाकर, जब चाहें WhatsApp के लिए लोकेशन की अनुमतियाँ ऑफ़ कर सकते हैं.
- इसके अलावा, अगर आपने हाल ही में WhatsApp खोला था, तो फ़ोन की सेटिंग > ऐप्लिकेशन और सूचनाएं > WhatsApp > अनुमतियां पर जाकर जगह को ऑफ़ कर सकते हैं.
संबंधित रीसोर्स:
जानें कि iPhone पर लाइव लोकेशन का इस्तेमाल कैसे करते हैं