‘गायब होने वाले मैसेज’ मोड को ऑन या ऑफ़ कैसे करें
आप ‘गायब होने वाले मैसेज’ मोड को ऑन करके WhatsApp पर ऐसे मैसेज भेज सकते हैं, जो कुछ समय बाद गायब हो जाते हैं. आप चुन सकते हैं कि मैसेज 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन बाद गायब हों. यह मोड ऑन करने पर नए मैसेजेस, चुने गए समय के बाद गायब हो जाएँगे. आप जो ऑप्शन चुनेंगे उसका असर चैट के नए मैसेजेस पर पड़ेगा. इस मोड को ऑन करने से पहले भेजे या पाए गए मैसेजेस गायब नहीं होंगे.
इस फ़ीचर का इस्तेमाल करने के लिए WhatsApp खोलें.
'गायब होने वाले मैसेज' मोड को ऑन ऐसे करें
चैट कर रहे दोनों यूज़र्स में से कोई भी यह मोड ऑन कर सकता है. यह मोड ऑन करने पर नए मैसेजेस, चुने गए समय के बाद गायब हो जाएँगे.
- WhatsApp चैट खोलें.
- कॉन्टैक्ट के नाम पर टैप करें.
- गायब होने वाले मैसेज पर टैप करें.
- अगर पूछा जाए, तो जारी रखें पर टैप करें.
- 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन में से कोई एक ऑप्शन चुनें.
'गायब होने वाले मैसेज' मोड को ऑफ़ ऐसे करें
चैट कर रहे दोनों यूज़र्स में से कोई भी यह मोड किसी भी समय ऑफ़ कर सकता है. यह मोड ऑफ़ करने के बाद चैट में भेजे गए मैसेज गायब नहीं होंगे.
- WhatsApp चैट खोलें.
- कॉन्टैक्ट के नाम पर टैप करें.
- गायब होने वाले मैसेज पर टैप करें.
- अगर पूछा जाए, तो जारी रखें पर टैप करें.
- ऑफ़ करें को चुनें.
संबंधित रीसोर्स:
- 'गायब होने वाले मैसेज' मोड के बारे में जानने के लिए यह लेख पढ़ें
- जानें कि iPhone, KaiOS और वेब और डेस्कटॉप पर 'गायब होने वाले मैसेज' मोड को ऑन या ऑफ़ कैसे करते हैं
- जानें कि Android, iPhone, KaiOS और वेब और डेस्कटॉप पर किसी ग्रुप में 'गायब होने वाले मैसेज' मोड को ऑन या ऑफ़ कैसे करते हैं