वॉइस मैसेज कैसे भेजें
आप 'WhatsApp वॉइस मैसेज' फ़ीचर का इस्तेमाल करके अपने कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप्स में शामिल सदस्यों के साथ तुरंत बातचीत कर सकते हैं. आप समय के हिसाब से संवेदनशील और ज़रूरी जानकारी शेयर करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. सभी वॉइस मैसेज ऑटोमैटिकली डाउनलोड हो जाते हैं.
वॉइस मैसेज ऐसे भेजें
- चैट या ग्रुप चैट खोलें.
- माइक्रोफ़ोन
पर टैप करके दबाए रखें और बोलना शुरू करें. - जब आपका मैसेज रिकॉर्ड हो जाए, तो माइक्रोफ़ोन
से अपनी उंगली हटा लें. वॉइस मैसेज ऑटोमैटिकली चला जाएगा.
अगर वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करते समय आपको लगे कि आप उसे नहीं भेजना चाहते, तो बाईं ओर स्लाइड करके मैसेज कैंसिल कर सकते हैं.
लंबा वॉइस मैसेज भेजने के लिए:
- चैट या ग्रुप चैट खोलें.
- माइक्रोफ़ोन
पर टैप करके दबाए रखें और बोलना शुरू करें. - हैंड्स-फ़्री रिकॉर्डिंग के लिए माइक्रोफ़ोन को दबाए रखते हुए ऊपर की ओर स्लाइड करके लॉक करें.
आप रिकॉर्डिंग को रोकने या अपने मैसेज का प्रीव्यू सुनने के लिए लाल बटन
आपने जो वॉइस मैसेजेस भेजे हैं, आपको उन पर:
- ग्रे माइक्रोफ़ोन तब दिखेगा
जब मैसेज पाने वाले सभी यूज़र्स ने मैसेज न सुना हो, लेकिन हो सकता है कि कुछ यूज़र्स ने उसे सुन लिया हो. - नीला माइक्रोफ़ोन तब दिखेगा
जब मैसेज पाने वाले सभी यूज़र्स ने उसे सुन लिया हो.
ध्यान दें: कुछ फ़ोन्स पर मैसेज शुरू से रिकॉर्ड नहीं होता. अगर आपके फ़ोन में भी यह समस्या है, तो माइक्रोफ़ोन दबाकर बोलने से पहले कुछ सेकंड रुकें.