WhatsApp में सर्च फ़ीचर का इस्तेमाल कैसे करें
आप WhatsApp चैट्स में मैसेज, फ़ोटो, वीडियो, लिंक, GIF, ऑडियो और डॉक्यूमेंट ढूँढने के लिए WhatsApp के सर्च फ़ीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कीवर्ड डालकर सर्च करें
आप सर्च फ़ील्ड में कोई भी शब्द (कीवर्ड) टाइप करके वे सभी चैट्स देख सकते हैं जिनमें वह शब्द (कीवर्ड) इस्तेमाल हुआ होगा.
- WhatsApp खोलें.
- सर्च
पर टैप करें. - आप जो ढूँढना चाहते हैं (जैसे कोई शब्द, वाक्य) उसे सर्च फ़ील्ड में टाइप करें.
- आपको कई रिज़ल्ट दिखेंगे, उनमें से आप जो देखना चाहते हैं उसपर टैप करें ताकि आप उसे चैट में देख सकें.
फ़िल्टर से फ़ोटो, वीडियो आदि ढूँढें
आप सर्च फ़ीचर में फ़िल्टर का इस्तेमाल करके अपनी चैट्स में फ़ोटो, वीडियो, लिंक, GIF, ऑडियो और डॉक्यूमेंट ढूँढ सकते हैं.
- WhatsApp खोलें.
- सर्च
पर टैप करें. - आप जो ढूँढना चाहते हैं (जैसे कोई शब्द, वाक्य) उसे सर्च फ़ील्ड में टाइप करें.
- चुनें कि आप किस तरह का मीडिया ढूँढना चाहते हैं.
- आपको कई रिज़ल्ट दिखेंगे, उनमें से आप जो देखना चाहते हैं उसपर टैप करें ताकि आप उसे चैट में देख सकें.
कॉन्टेंट टाइप से मीडिया को फ़िल्टर करें
आप सभी फ़ोटो, वीडियो, लिंक, GIF, ऑडियो या डॉक्यूमेंट देख सकते हैं.
- WhatsApp खोलें.
- सर्च
पर टैप करें. - फ़ोटो, वीडियो, लिंक, GIFs, ऑडियो या डॉक्यूमेंट पर टैप करके उस कैटेगरी का मीडिया देखें.