आपकी WhatsApp चैट्स ऑटोमैटिकली बैकअप होकर हर रोज़ आपके फ़ोन की मेमोरी में सेव होती हैं. अपनी सेटिंग्स के आधार पर आप भी समय-समय पर अपनी WhatsApp चैट्स का बैकअप Google डिस्क पर ले सकते हैं. अगर आप अपने फ़ोन से WhatsApp को अनइंस्टॉल करते हैं पर अपना कोई मैसेज खोना नहीं चाहते हैं, तो अनइंस्टॉल करने से पहले अपनी चैट्स का मैनुअली बैकअप लेना न भूलें.
WhatsApp पर जाएँ > अधिक विकल्प
आप चैट या ग्रुप चैट से पुरानी चैट्स की कॉपी एक्सपोर्ट करने के लिए ‘चैट एक्सपोर्ट करें’ फ़ीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ध्यान दें: यह फ़ीचर जर्मनी में सपोर्ट नहीं करता है.
आपकी पुरानी चैट्स के साथ .txt दस्तावेज़ अटैच करके एक ईमेल तैयार किया जाएगा.
ध्यान दें: