नोटिफ़िकेशन से संबंधित पसंद को आप अपनी WhatsApp सेटिंग्स में आसानी से मैनेज कर सकते हैं.
WhatsApp की नोटिफ़िकेशन सेटिंग्स बदलना
WhatsApp खोलें > अधिक विकल्प > सेटिंग्स > नोटिफ़िकेशन पर टैप करें.
आप मैसेज, ग्रुप और कॉल्स के लिए इन विकल्पों को चुनकर नोटिफ़िकेशन बदल सकते हैं:
इनकमिंग और आउटगोइंग मैसेज के लिए मैसेज के आने/भेजे जाने पर आवाज़ को ऑन या ऑफ़ करें.
नोटिफ़िकेशन मिलने पर आवाज़ या रिंगटोन.
वाइब्रेशन की अवधि.
Android 9 या पुराने वर्शन में पॉप-अप नोटिफ़िकेशन दिखाना है या नहीं. इससे नोटिफ़िकेशन आपके स्क्रीन के बीच में दिखाई देते हैं.
सपोर्ट किए जाने वाले फ़ोन के लिए नोटिफ़िकेशन की लाइट का रंग.
Android 5 और नए वर्शन पर हाई प्रायोरिटी नोटिफ़िकेशन का इस्तेमाल करना है या नहीं. इससे आपके स्क्रीन के ऊपर नोटिफ़िकेशन के प्रीव्यू दिखाई देते हैं और इसका इस्तेमाल स्क्रीन में ऊपर की ओर दिखाई देने वाले नोटिफ़िकेशन को बंद करने के लिए किया जा सकता है.
ध्यान दें: हाई प्रायोरिटी नोटिफ़िकेशन को बंद करने से WhatsApp नोटिफ़िकेशन आपके स्क्रीन पर सबसे नीचे की ओर दिखाई देते हैं.
अपनी नोटिफ़िकेशन सेटिंग्स रीसेट करने के लिए, सेटिंग्स > नोटिफ़िकेशन पर टैप करें > फिर अधिक विकल्प > नोटिफ़िकेशन सेटिंग्स रीसेट करें > रीसेट करें पर टैप करें.
नोटिफ़िकेशन को कस्टमाइज़ करना
आप टोन, वाइब्रेशन, पॉप-अप और लाइट के लिए अलग-अलग विकल्प चुनकर नोटिफ़िकेशन को कस्टमाइज़ कर सकते हैं:
कोई चैट या ग्रुप चैट खोलें.
व्यक्ति या ग्रुप चैट के नाम पर टैप करें.
कस्टम नोटिफ़िकेशन पर टैप करें > कस्टम नोटिफ़िकेशन का इस्तेमाल करें को चुनें.
नोटिफ़िकेशन म्यूट करना
कोई चैट या ग्रुप चैट खोलें.
व्यक्ति या ग्रुप चैट के नाम पर टैप करें.
नोटिफ़िकेशन म्यूट करें पर टैप करें.
इसके बाद चुनें कि आप कितने समय के लिए नोटिफ़िकेशन म्यूट करना चाहते हैं और फिर ठीक है पर टैप करें.
नहीं तो, नोटिफ़िकेशन को दिखाई देने से रोकने के लिए नोटिफ़िकेशन दिखाएँ को अनचेक करें.