ग्रुप एडमिन कैसे मैनेज करें
ग्रुप में मौजूद कोई भी एडमिन किसी भी सदस्य को एडमिन बना सकता है. ग्रुप में एक से ज़्यादा एडमिन हो सकते हैं. ग्रुप बनाने वाले यूज़र को ग्रुप से निकाला नहीं जा सकता और वे तब तक एडमिन बने रहेंगे जब तक वे ग्रुप को खुद न छोड़ें.
किसी सदस्य को एडमिन बनाने के लिए:
- WhatsApp ग्रुप चैट खोलें, फिर ग्रुप के नाम पर टैप करें.
- या फिर चैट टैब में ग्रुप पर टैप करके रखें. इसके बाद अधिक ऑप्शन
पर टैप करके ग्रुप की डीटेल्स पर टैप करें.
- या फिर चैट टैब में ग्रुप पर टैप करके रखें. इसके बाद अधिक ऑप्शन
- उस सदस्य पर टैप करें जिसे आप एडमिन बनाना चाहते हैं.
- ग्रुप एडमिन बनाएँ पर टैप करें.
एक से ज़्यादा सदस्यों को एक साथ एडमिन बनाने के लिए:
- WhatsApp ग्रुप चैट खोलें, फिर ग्रुप के नाम पर टैप करें.
- या फिर चैट टैब में ग्रुप पर टैप करके रखें. इसके बाद अधिक ऑप्शन
पर टैप करके ग्रुप की डीटेल्स पर टैप करें.
- या फिर चैट टैब में ग्रुप पर टैप करके रखें. इसके बाद अधिक ऑप्शन
- फिर ग्रुप की सेटिंग्स पर टैप करके ग्रुप एडमिन एडिट करें पर टैप करें.
- उन सदस्यों को चुनें जिन्हें आप एडमिन बनाना चाहते हैं.
- इसके बाद हरे रंग के चेक मार्क पर टैप करें.
एडमिन को हटाने के लिए:
- WhatsApp ग्रुप चैट खोलें, फिर ग्रुप के नाम पर टैप करें.
- या फिर चैट टैब में ग्रुप पर टैप करके रखें. इसके बाद अधिक ऑप्शन
पर टैप करके ग्रुप की डीटेल्स पर टैप करें.
- या फिर चैट टैब में ग्रुप पर टैप करके रखें. इसके बाद अधिक ऑप्शन
- उस एडमिन पर टैप करें जिसे आप हटाना चाहते हैं.
- एडमिन के पद से हटाएँ पर टैप करें.
एक से ज़्यादा एडमिन्स एक साथ हटाने के लिए:
- WhatsApp ग्रुप चैट खोलें, फिर ग्रुप के नाम पर टैप करें.
- या फिर चैट टैब में ग्रुप पर टैप करके रखें. इसके बाद अधिक ऑप्शन
पर टैप करके ग्रुप की डीटेल्स पर टैप करें.
- या फिर चैट टैब में ग्रुप पर टैप करके रखें. इसके बाद अधिक ऑप्शन
- फिर ग्रुप की सेटिंग्स पर टैप करके ग्रुप एडमिन एडिट करें पर टैप करें.
- उन एडमिन पर बने चेक मार्क हटाएँ जिन्हें आप हटाना चाहते हैं.
- इसके बाद हरे रंग के चेक मार्क पर टैप करें.