मैसेज भेजने और पाने के समय जो टोन बजता है उसे बातचीत की टोन कहते हैं. यह आवाज़ डिफ़ॉल्ट रूप से ऑन ही रहती है. इस आवाज़ का वॉल्यूम आपके फ़ोन के नोटिफ़िकेशन वॉल्यूम से कंट्रोल होता है.
इन आवाज़ को ऑन/ऑफ़ करने के लिए:
कृपया ध्यान दें कि आवाज़ की सेटिंग्स को सेट करने से इनकमिंग और आउटगोइंग, दोनों मैसेज की आवाज़ सेट हो जाएगी.