वैसे तो ग्रुप का कोई भी सदस्य ग्रुप का नाम, फ़ोटो, वर्णन बदल सकता है या ग्रुप में मैसेज भेज सकता है. लेकिन, ग्रुप का एडमिन चाहे तो ग्रुप की सेटिंग्स को इस तरह से बदल सकता है कि केवल एडमिन ही ग्रुप की जानकारी में बदलाव कर सके या मैसेज भेज सके.
जानें कि ग्रुप एडमिन सेटिंग्स कैसे बदलते हैं