WhatsApp पर मैसेज फ़ॉरवर्ड कैसे करें
आप 'फ़ॉरवर्ड करें' फ़ीचर का इस्तेमाल करके किसी चैट या ग्रुप चैट के मैसेजेस, अन्य चैट या ग्रुप चैट पर फ़ॉरवर्ड कर सकते हैं. फ़ॉरवर्ड किए गए मैसेजेस पर “फ़ॉरवर्ड किया गया” लेबल लगा होता है. इस लेबल से आपको यह पता चलता है कि आपके दोस्त या परिवार के सदस्य ने किसी और का मैसेज फ़ॉरवर्ड किया है.
आप किसी मैसेज को एक बार में सिर्फ़ 5 चैट्स पर फ़ॉरवर्ड कर सकते हैं. आप पहले से फ़ॉरवर्ड किए गए मैसेज को ज़्यादा से ज़्यादा 5 चैट्स पर फ़ॉरवर्ड कर सकते हैं. इसमें एक ग्रुप चैट को शामिल किया जा सकता है. अगर कोई मैसेज कई बार फ़ॉरवर्ड किया जा चुका है, तो उसे एक बार में सिर्फ़ एक ही चैट पर फ़ॉरवर्ड किया जा सकता है.
WhatsApp पर मैसेज ऐसे फ़ॉरवर्ड करें
- चैट या ग्रुप चैट के जिस मैसेज को फ़ॉरवर्ड करना चाहते हैं उस पर टैप करके रखें.
- एक से ज़्यादा मैसेज फ़ॉरवर्ड करने के लिए, पहले आपको एक मैसेज चुनना होगा उसके बाद आप बाकी मैसेज चुन सकते हैं.
- फ़ॉरवर्ड करें
पर टैप करें. - उन चैट्स या ग्रुप चैट्स को सर्च करें या चुनें जिन पर आप मैसेजेस फ़ॉरवर्ड करना चाहते हैं.
- भेजें
पर टैप करें.
ध्यान दें:
- आप मीडिया, लोकेशन या कॉन्टैक्ट्स भी फ़ॉरवर्ड कर सकते हैं. इससे आपको उन्हें फिर से अपलोड नहीं करना पड़ेगा.
- अगर आप ऐसा मैसेज फ़ॉरवर्ड करते हैं जिसे आपने नहीं लिखा है, तो आपको और मैसेज पाने वाले को उस मैसेज पर "फ़ॉरवर्ड किया गया" लेबल दिखेगा.
संबंधित रीसोर्स:
- जानें कि WhatsApp पर किसी मैसेज को कितनी बार फ़ॉरवर्ड कर सकते हैं
- जानें कि iPhone, वेब और डेस्कटॉप और KaiOS पर मैसेजेस कैसे फ़ॉरवर्ड करते हैं