WhatsApp में आप अपनी फ़ोटो और वीडियो में इमोजी, टेक्स्ट या फ़्री-हैंड ड्रॉइंग जोड़कर उन्हें अपने मन-मुताबिक बना सकते हैं.
फ़ोटो और वीडियो को एडिट करना
- टेक्स्ट फ़ील्ड में
कैमरा पर टैप करें. - फ़ोटो या वीडियो लें या फिर पिकर से मौजूदा फ़ोटो या वीडियो चुनें.
- फ़ोटो या वीडियो में आप जो भी जोड़ना चाहते हैं उसे चुनें.
स्टिकर या इमोजी जोड़ना
स्टिकर > स्टिकर या इमोजी पर टैप करें. - जिस आइटम को आप इस्तेमाल करना चाहते हैं, उस पर टैप करें.
- इमोजी को हिलाने के लिए, उस पर टैप करके दबाए रखें, फिर उसे ड्रैग करें.
- आइटम का आकार बदलने के लिए, छोटा या बड़ा करने के लिए उसे पिंच इन या पिंच आउट करें.
- आइटम को घुमाने के लिए, उसे पिंच करके घुमा दें.
टेक्स्ट जोड़ना
- स्क्रीन में सबसे ऊपर बने टेक्स्ट
चिह्न पर टैप करें. - टेक्स्ट फ़ील्ड में जो चाहे वो लिखें.
- रंग चुनने के लिए, रंग चुनने वाले टूल पर उँगली को ऊपर या नीचे स्लाइड करें.
- फ़ॉन्ट टाइप चुनने के लिए, दाईं ओर रंग चुनने वाले टूल से अपनी उँगली को बाईं ओर स्लाइड करें. फ़ॉन्ट टाइप को कन्फ़र्म करने के बाद अपनी उँगली उठा लें.
- टेक्स्ट का आकार बदलने के लिए, छोटा या बड़ा करने के लिए पिंच इन या पिंच आउट करें.
- टेक्स्ट को घुमाने के लिए, टेक्स्ट को पिंच करके घुमा दें.
ड्रॉ करना
- स्क्रीन में सबसे ऊपर बने
ड्रॉ करें चिह्न पर टैप करें. - अपनी उँगली का इस्तेमाल करके फ़्री-हैंड ड्रॉइंग बनाएँ.
- रंग चुनने के लिए, रंग चुनने वाले टूल पर उँगली को ऊपर या नीचे स्लाइड करें. आप ड्रॉ की जाने वाली हर एक लाइन के लिए रंग चुन सकते हैं.
फ़िल्टर लगाना
- फ़ोटो या वीडियो पर ऊपर की ओर स्वाइप करें.
- कोई फ़िल्टर चुनें.