WhatsApp पर मैसेज कैसे मिटाएँ
WhatsApp पर किसी भी चैट या ग्रुप चैट में आप सिर्फ़ अपने लिए मैसेज मिटा सकते हैं या सभी के लिए मैसेज मिटाने का अनुरोध कर सकते हैं.
'सभी के लिए मिटाएँ' फ़ीचर
इस फ़ीचर की मदद से आप चैट या ग्रुप चैट में भेजे गए किसी खास मैसेज को सभी के लिए मिटा सकते हैं. यह फ़ीचर तब बहुत काम आता है जब आपने किसी चैट या ग्रुप चैट में गलती से मैसेज भेज दिया हो या आपके मैसेज में कोई गलती हो.
जो मैसेजेस सभी के लिए मिटा दिए जाते हैं उनकी जगह यह दिखता है:
"यह मैसेज मिटा दिया गया है"
सभी के लिए मैसेज ऐसे मिटाएँ
- WhatsApp खोलें और उस चैट पर जाएँ जिसमें आप मैसेज मिटाना चाहते हैं.
- मैसेज पर टैप करके दबाए रखें. आप चाहें तो एक साथ कई मैसेज चुनकर उन्हें मिटा सकते हैं.
- मिटाएँ
> सभी के लिए मिटाएँ पर टैप करें.
ध्यान दें:
- मैसेज सभी के लिए मिटा दिए जाएँ, इसके लिए ज़रूरी है कि आप और मैसेज पाने वाले यूज़र्स WhatsApp का नया वर्शन इस्तेमाल कर रहे हों.
- अगर आपने iOS यूज़र्स की WhatsApp चैट से कोई मीडिया मिटाया है, तो हो सकता है कि वह अब भी उनके तस्वीर ऐप में मौजूद हो.
- मैसेज मिटाने से पहले या सही ढंग से न मिटाए जाने पर, मैसेज पाने वाले यूज़र्स उसे देख सकते हैं.
- अगर मैसेज सभी के लिए नहीं मिटता है, तो आपको इसका नोटिफ़िकेशन नहीं मिलेगा.
- आप मैसेज भेजने के बाद, एक हफ़्ते तक ही 'सभी के लिए मिटाएँ' फ़ीचर इस्तेमाल कर सकते हैं.
'मेरे लिए मिटाएँ' फ़ीचर
इस फ़ीचर की मदद से आप चैट या ग्रुप चैट के मैसेज सिर्फ़ अपने फ़ोन से मिटा सकते हैं. मैसेज पाने वाले यूज़र्स की चैट्स पर इस फ़ीचर का कोई असर नहीं पड़ता. अगर आप किसी मैसेज को सिर्फ़ अपने लिए मिटाते हैं, तो मैसेज पाने वाले यूज़र्स उसे अब भी अपनी चैट्स में देख सकते हैं.
अपने लिए मैसेज ऐसे मिटाएँ
- WhatsApp खोलें और उस चैट पर जाएँ जिसमें आप मैसेज मिटाना चाहते हैं.
- मैसेज पर टैप करके दबाए रखें. आप चाहें तो एक साथ कई मैसेज चुनकर उन्हें मिटा सकते हैं.
- मिटाएँ
> मेरे लिए मिटाएँ पर टैप करें.