जानें कि ग्रुप कैसे बनाते और लोगों को कैसे आमंत्रित करते हैं
ग्रुप बनाएँ
WhatsApp खोलें, फिर अधिक विकल्प > नया ग्रुप पर टैप करें.
या फिर आप नई चैट > नया ग्रुप पर टैप कर सकते हैं.
आप जिन संपर्कों को ग्रुप में जोड़ना चाहते हैं, उन्हें ढूँढें या चुनें. फिर हरे ऐरो पर टैप करें.
ग्रुप को नाम दें. यह नाम ग्रुप के सभी सदस्य देखेंगे.
नाम 25 अक्षरों से बड़ा नहीं हो सकता.
आप इमोजी पर टैप करके ग्रुप के नाम में इमोजी भी जोड़ सकते हैं.
आप चाहें तो कैमरा चिह्न पर टैप करके ग्रुप फ़ोटो जोड़ सकते हैं. आप फ़ोटो जोड़ने के लिए कैमरा, गैलरी से चुन सकते या इंटरनेट पर खोज सकते हैं. जब सेट कर लेते हैं, तो यह फ़ोटो ग्रुप के नाम के साथ चैट टैब में दिखाई देगी.
पूरा हो जाने के बाद हरे रंग के चेकमार्क पर टैप करें.
लिंक भेजकर लोगों को ग्रुप में आमंत्रित करें
अगर आप ग्रुप एडमिन हैं, तो आप लोगों को लिंक भेजकर ग्रुप में आमंत्रित कर सकते हैं. ग्रुप का आमंत्रण लिंक शेयर करने के लिए:
WhatsApp ग्रुप चैट खोलें, फिर ग्रुप के नाम पर टैप करें.
या फिर चैट टैब में ग्रुप पर टैप करके उसे दबाए रखें. फिर अधिक विकल्प > ग्रुप की जानकारी पर टैप करें.
लिंक द्वारा आमंत्रित करें पर टैप करें.
WhatsApp से लिंक भेजें, लिंक कॉपी करें या किसी दूसरे ऐप से लिंक शेयर करें, QR कोड चुनें.
अगर लिंक WhatsApp से भेज रहे हैं, तो संपर्क ढूँढें या चुनें, फिर भेजें पर टैप करें.
ग्रुप एडमिन किसी भी समय पुराने लिंक को रद्द करने और नया लिंक बनाने के लिए लिंक रीसेट करें को चुन सकते हैं.
ध्यान दें: आप जिन WhatsApp यूज़र्स के साथ आमंत्रण लिंक शेयर करेंगे वे ग्रुप में शामिल हो सकते हैं, इसलिए इस फ़ीचर को सिर्फ़ भरोसेमंद लोगों के साथ शेयर करें. कोई व्यक्ति इस लिंक को दूसरे लोगों के साथ भी शेयर कर सकता है, जो ग्रुप एडमिन की मंजूरी के बिना भी ग्रुप में शामिल हो सकते हैं.