चैट में से मैसेज कैसे हटाएँ
आप WhatsApp चैट्स में से मैसेज हटा सकते हैं. चैट्स में से मैसेज हटाने के बाद भी चैट लिस्ट में वह चैट मौजूद रहेगी, लेकिन उसके सभी मैसेज मिटा दिए जाएँगे.
चैट या ग्रुप चैट में से मैसेज हटाएँ
- चैट टैब में वह चैट या ग्रुप चैट खोलें, जिसमें से आप मैसेज हटाना चाहते हैं.
- अन्य ऑप्शन
> अधिक > चैट हटाएँ पर टैप करें. - स्टार लगाए गए मैसेज मिटाएँ और इस चैट का मीडिया मिटाएँ को चेक या अनचेक करें.
- हटाएँ पर टैप करें.
सभी चैट्स के मैसेज एक साथ हटाएँ
- चैट टैब में अन्य ऑप्शन
> सेटिंग्स > चैट > पुरानी चैट्स पर टैप करें. - सभी चैट्स हटाएँ पर टैप करें.
- स्टार लगाए गए मैसेज मिटाएँ और चैट्स में से मीडिया फ़ाइलें मिटाएँ को चेक या अनचेक करें.
- सभी मैसेज हटाएँ पर टैप करें.