‘संग्रहित करें’ फ़ीचर से आप अपनी किसी भी चैट या ग्रुप चैट को चैट सूची से छिपा सकते हैं, ताकि आप अपनी बातचीत बेहतर तरीके से व्यवस्थित कर सकें.
नोट:
- किसी चैट को संग्रहित करने से न तो वह डिलीट होती है और न ही आपके SD कार्ड में उसका बैकअप लिया जाता है.
- अगर कभी संग्रहित की गई चैट या ग्रुप चैट में कोई नया मैसेज आता है, तो वह चैट या ग्रुप चैट असंग्रहित हो जाएगी.
किसी चैट या ग्रुप को संग्रहित करना
- चैट्स टैब में उस चैट पर टैप करके होल्ड करें, जिसे आप छिपाना चाहते हैं.
- स्क्रीन के सबसे ऊपर संग्रहित करें
पर टैप करें.
सभी चैट्स को संग्रहित करना
- चैट टैब में अधिक विकल्प
> सेटिंग्स पर टैप करें. - चैट > पुरानी चैट्स > सभी चैट्स संग्रहित करें पर टैप करें.
संग्रहित की गई चैट या ग्रुप देखना
- चैट स्क्रीन पर नीचे तक स्क्रोल करें.
- संग्रहित की गई चैट पर टैप करें.
किसी चैट या ग्रुप को असंग्रहित करना
- चैट स्क्रीन पर नीचे तक स्क्रोल करें और संग्रहित की गई चैट पर टैप करें.
- आप जिस चैट या ग्रुप को असंग्रहित करना चाहते हैं, उस पर टैप करके दबाए रखें.
- सबसे ऊपर की पट्टी पर, असंग्रहित करें चुनें.
संबंधित जानकारी:
जानें कि iPhone | | वेब और डेस्कटॉप | KaiOS पर चैट या ग्रुप को संग्रहित या असंग्रहित कैसे करते हैं