जानें कि 'डार्क मोड' फ़ीचर का इस्तेमाल कैसे करते हैं
डार्क मोड में आप WhatsApp की थीम सफ़ेद से बदलकर काली कर सकते हैं.
डार्क मोड का इस्तेमाल करने के लिए:
- WhatsApp खोलें, फिर अधिक विकल्प > सेटिंग्स > चैट > थीम पर टैप करें.
- इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
- डार्क: डार्क मोड ऑन करें.
- लाइट: डार्क मोड ऑफ़ करें.
- सिस्टम डिफ़ॉल्ट: अपने फ़ोन की सेटिंग्स से मेल खाने के लिए, WhatsApp डार्क मोड ऑन करें. फ़ोन की सेटिंग पर जाएँ > डिसप्ले > गहरे रंग वाली थीम को ऑन या ऑफ़ करें.