आप WhatsApp सेटिंग्स में जाकर अपना अकाउंट मिटा सकते हैं. ध्यान रहे कि अकाउंट को एक बार मिटाने के बाद उसे दोबारा पाने में हम आपकी मदद नहीं कर पाएँगे, भले ही आपने उसे गलती से मिटाया हो.
अपना अकाउंट मिटाने के लिए
WhatsApp खोलें.
अन्य ऑप्शन > सेटिंग्स > अकाउंट > मेरा अकाउंट मिटाएँ पर टैप करें.
आपकी WhatsApp जानकारी को मिटाने में 90 दिन तक लग सकते हैं. आपकी जानकारी की कॉपी बैकअप स्टोरेज में 90 दिन के बाद भी रह सकती है, जिसका इस्तेमाल हम डेटा क्रैश होने, सॉफ़्टवेयर में खराबी आने या गुम हुए डेटा को रिकवर करने के लिए कर सकते हैं. उस दौरान WhatsApp पर आपकी जानकारी उपलब्ध नहीं होगी.
दूसरे यूज़र्स के पास आपके जो भी मैसेज या मीडिया फ़ाइलें हैं, उन्हें नहीं मिटाया जाएगा.
कुछ कॉन्टेंट, जैसे लॉग रिकॉर्ड की कॉपी हम डेटाबेस में रख सकते हैं, लेकिन उनसे आपकी पहचान नहीं हो सकती है.
हम आपकी जानकारी को कानूनी मामलों, शर्तों के उल्लंघन या नुकसान से बचाव के प्रयास के लिए भी रख सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए कृपया हमारी 'प्राइवेसी पॉलिसी' का कानून और सुरक्षा सेक्शन देखें.
दूसरी Facebook कंपनियों के साथ शेयर की गई आपकी निजी जानकारी भी मिटा दी जाएगी.