अपडेट किए हुए कैटेलॉग से आपके ग्राहकों को आपके बिज़नेस से बातचीत करने में आसानी होती है. इससे नए प्रोडक्ट और सर्विस देखने में भी मदद मिलती है.
WhatsApp Business ऐप खोलें > अधिक विकल्प > सेटिंग्स > बिज़नेस सेटिंग्स > कैटेलॉग पर जाएँ
जिस प्रोडक्ट या सर्विस को आप मिटाना चाहते हैं, उसकी फ़ोटो पर अपनी उँगली रखकर दबाए रखें.
मिटाएँ चिह्न पर टैप करें, फिर हाँ पर टैप करें.
या फिर, उस प्रोडक्ट या सर्विस की फ़ोटो चुनें जिसे आप मिटाना चाहते हैं. फिर, अधिक विकल्प > मिटाएँ > मिटाएँ पर टैप करें.
कृपया ध्यान दें: कैटेलॉग में अपलोड की गई हर फ़ोटो की जाँच की जाएगी. इस जाँच से यह कन्फ़र्म करने में मदद मिलती है कि फ़ोटो, प्रोडक्ट या सर्विस WhatsApp वाणिज्य नीति की ज़रूरतों को पूरा करती है या नहीं.
अगर आपके कैटेलॉग में कोई प्रोडक्ट या सर्विस अस्वीकृत होती है, तो फ़ोटो के साथ में एक लाल रंग का विस्मयादिबोधक चिह्न दिखाई देगा. अगर आपको लगता है कि यह सही नहीं है और आप दूसरी बार जाँच करने का अनुरोध करना चाहते हैं, तो: