प्राइवेसी सेटिंग्स कॉन्फ़िगर करने के बारे में जानकारी

iPhone
WhatsApp पर आपकी प्राइवेसी सेटिंग्स डिफ़ॉल्ट रूप से इस तरह सेट होती हैं, ताकि:
इन सेटिंग्स में बदलाव करने के लिए सेटिंग्स > प्राइवेसी पर टैप करें.
ध्यान दें:
  • अगर आप अपना ‘पिछली बार देखा गया’ या 'ऑनलाइन' स्टेटस शेयर नहीं करते हैं, तो आप भी दूसरों की यह जानकारी नहीं देख पाएँगे.
  • आपसे चैट कर रहे लोग यह देख पाएँगे कि आप कब टाइप कर रहे हैं.
  • अगर आप 'पढ़े गए मैसेज' मोड को ऑफ़ कर देते हैं, तो आपके कॉन्टैक्ट्स और आप एक-दूसरे की यह जानकारी नहीं देख पाएँगे. ग्रुप चैट्स में पढ़े गए मैसेज फ़ीचर हमेशा ऑन रहता है.
  • अगर किसी कॉन्टैक्ट ने 'पढ़े गए मैसेज' फ़ीचर ऑफ़ किया है, तो आपको पता नहीं चलेगा कि उन्होंने आपका स्टेटस देखा है या नहीं.
  • वे यूज़र्स आपका 'ऑनलाइन' स्टेटस देख सकते हैं, जिन्हें आपने अपने फ़ोन की एड्रेस बुक में सेव किया है या जिन्हें आपने जिनसे पहले मैसेज किया है.
Android पर प्राइवेसी सेटिंग्स के बारे में ज़्यादा जानें
क्या इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिला?
हाँ
नहीं