जानें कि ब्रॉडकास्ट लिस्ट का इस्तेमाल कैसे करते हैं

Android
iPhone
ब्रॉडकास्ट लिस्ट फ़ीचर के साथ आप अपने कई संपर्कों को एक साथ मैसेज भेज सकते हैं. ब्रॉडकास्ट लिस्ट, प्राप्तकर्ताओं की सेव की गई लिस्ट होती है जिसमें आप बार-बार ब्रॉडकास्ट मैसेज भेज सकते हैं और आपको हर बार संपर्कों को चुनने की ज़रूरत नहीं होती है.
ब्रॉडकास्ट लिस्ट बनाना
  1. WhatsApp खोलें.
  2. चैट स्क्रीन के ऊपर ब्रॉडकास्ट लिस्ट पर टैप करें.
  3. ब्रॉडकास्ट लिस्ट स्क्रीन के नीचे नई सूची पर टैप करें.
  4. जिन संपर्कों को जोड़ना चाहते हैं, उन्हें ढूँढें या चुनें.
  5. बनाएँ पर टैप करें.
इससे नई ब्रॉडकास्ट लिस्ट बन जाएगी. जब आप ब्रॉडकास्ट लिस्ट में मैसेज भेजेंगे, तो वह उन सभी को भेजा जाएगा जिन्होंने अपने फ़ोन की एड्रेस बुक में आपका नंबर सेव किया हुआ होगा. प्राप्तकर्ता को मैसेज सामान्य मैसेज के जैसे मिलेगा. वे जब जवाब देंगे, तो वह आपकी चैट स्क्रीन पर सामान्य मैसेज की ही तरह दिखाई देगा. उनका जवाब ब्रॉडकास्ट लिस्ट के अन्य प्राप्तकर्ताओं को नहीं भेजा जाएगा.
ध्यान दें: ब्रॉडकास्ट मैसेज केवल उन्हीं संपर्कों को मिलेगा, जिन्होंने अपने फ़ोन की एड्रेस बुक में आपको जोड़ रखा होगा. अगर आपके संपर्क को आपका ब्रॉडकास्ट मैसेज नहीं मिल रहा है, तो यह पक्का करने के लिए जाँच लें कि उन्होंने आपको अपनी एड्रेस बुक में जोड़ रखा है. ब्रॉडकास्ट लिस्ट से एक व्यक्ति, कई व्यक्तियों से संपर्क कर सकता है. अगर आप चाहते हैं कि प्राप्तकर्ताओं के साथ मिलकर ग्रुप में बातचीत करें, तो इसके बजाय आपको ग्रुप चैट बनानी चाहिए.
ब्रॉडकास्ट लिस्ट एडिट करना
  1. अपनी ब्रॉडकास्ट लिस्ट खोलें.
  2. एडिट की जाने वाली सूची के पास स्थित "i" चिह्न पर टैप करें.
  3. लिस्ट की जानकारी स्क्रीन पर आप:
    • ब्रॉडकास्ट लिस्ट का नाम बदल सकते हैं.
    • सूची एडिट करें... बटन पर टैप कर के प्राप्तकर्ता जोड़ या निकाल सकते हैं.
ब्रॉडकास्ट लिस्ट डिलीट करना
  1. चैट स्क्रीन के ऊपर ब्रॉडकास्ट लिस्ट बटन पर टैप करें.
  2. डिलीट की जाने वाली ब्रॉडकास्ट लिस्ट को बाईं ओर स्वाइप करें.
  3. डिलीट करें पर टैप करें.
या फिर एडिट करें पर टैप करें, फिर डिलीट की जाने वाली सूची के पास "" चिह्न पर टैप करें > डिलीट करें पर टैप करें.
क्या इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिला?
हाँ
नहीं