ब्रॉडकास्ट लिस्ट कैसे इस्तेमाल करें
Android
iPhone
'ब्रॉडकास्ट लिस्ट' फ़ीचर इस्तेमाल करके आप अपने कई कॉन्टैक्ट को एक साथ मैसेज भेज सकते हैं. ब्रॉडकास्ट लिस्ट, सेव की गई कॉन्टैक्ट की लिस्ट होती है जिसमें आप बार-बार मैसेज भेज सकते हैं और इसके लिए हर बार कॉन्टैक्ट चुनने की ज़रूरत नहीं होती है.
ब्रॉडकास्ट लिस्ट ऐसे बनाएँ
- अन्य ऑप्शन> नया ब्रॉडकास्ट पर टैप करें.
- आप जिन कॉन्टैक्ट्स को इसमें शामिल करना चाहते हैं उन्हें सर्च करें या चुनें.
- पर टैप करें.
शामिल किए गए यूज़र्स को ब्रॉडकास्ट लिस्ट से मैसेज मिलेगा जो सामान्य मैसेज की तरह 'चैट' टैब में दिखेगा. उनके जवाब भी सामान्य मैसेज की तरह ही दिखाई देंगे और ब्रॉडकास्ट लिस्ट में शामिल दूसरे कॉन्टैक्ट्स को नहीं भेजे जाएँगे.
ध्यान दें: ब्रॉडकास्ट मैसेज सिर्फ़ उन लोगों को मिलेगा जिन्होंने आपका फ़ोन नंबर अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में जोड़ा होगा. अगर किसी कॉन्टैक्ट को आपका ब्रॉडकास्ट मैसेज नहीं मिल रहा है, तो चेक करें कि उन्होंने आपका नंबर अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव किया है या नहीं. ब्रॉडकास्ट लिस्ट से आप एक बार में कई कॉन्टैक्ट्स से संपर्क कर सकते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपका मैसेज पाने वाले कॉन्टैक्ट्स, ग्रुप चैट में बातचीत करें, तो आपको WhatsApp ग्रुप बनाना होगा.
ब्रॉडकास्ट लिस्ट ऐसे एडिट करें
- अपनी ब्रॉडकास्ट लिस्ट खोलें.
- अन्य ऑप्शन> ब्रॉडकास्ट लिस्ट की जानकारी पर टैप करें.
- 'ब्रॉडकास्ट लिस्ट की डीटेल्स' स्क्रीन पर जाकर:
- अपनी ब्रॉडकास्ट लिस्ट का नाम बदलने के लिए > ब्रॉडकास्ट लिस्ट का नाम बदलें पर टैप करें.
- प्राप्तकर्ताओं को लिस्ट में जोड़ने के लिए> प्राप्तकर्ता को जोड़ें पर टैप करें...
- प्राप्तकर्ता को हटाने के लिए, आप जिस कॉन्टैक्ट को हटाना चाहते हैं उसके बगल में मौजूद प्राप्तकर्ता एडिट करें > "x" > पर टैप करें.
- अपनी ब्रॉडकास्ट लिस्ट का नाम बदलने के लिए
ब्रॉडकास्ट लिस्ट ऐसे डिलीट करें
- आप जिस ब्रॉडकास्ट लिस्ट को डिलीट करना चाहते हैं उस पर टैप करके दबाए रखें.
- > डिलीट करें पर टैप करें. आप चुन सकते हैं कि मीडिया डिलीट करना है या नहीं.
संबंधित रीसोर्स