अपनी प्रोफ़ाइल एडिट कैसे करें
Android
iPhone
KaiOS
वेब और डेस्कटॉप
Windows
आप WhatsApp सेटिंग्स में अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो, नाम और 'मेरे बारे में' जानकारी एडिट कर सकते हैं.
अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो ऐसे एडिट करें
- अन्य ऑप्शन> सेटिंग्स पर टैप करें.
- अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
- पर टैप करें.
- नई फ़ोटो लेने के लिए कैमरा, मौजूदा फ़ोटो चुनने के लिए गैलरी पर टैप करें या अवतार बनाने के लिए अवतार पर टैप करें.
- अगर आपकी प्रोफ़ाइल पर पहले से कोई फ़ोटो मौजूद है, तो आप पर टैप करके उसे हटा सकते हैं.
अपनी प्रोफ़ाइल का नाम ऐसे एडिट करें
- अन्य ऑप्शन> सेटिंग्स पर टैप करें.
- अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
- नाम के बगल में मौजूद पर टैप करें.
- अपना नया नाम डालें.
- नाम 25 अक्षर से बड़ा नहीं हो सकता है.
- आप पर टैप करके इमोजी जोड़ सकते हैं.
- सेव करें पर टैप करें.
ध्यान दें: आपकी प्रोफ़ाइल पर मौजूद आपका नाम ग्रुप के उन यूज़र्स को भी दिखाई देगा जिनके फ़ोन की एड्रेस बुक में आपका फ़ोन नंबर सेव नहीं है.
'मेरे बारे में' जानकारी ऐसे एडिट करें
- अन्य ऑप्शन> सेटिंग्स पर टैप करें.
- अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
- मेरे बारे में सेक्शन के बगल में मौजूद पर टैप करें.
- या फिर आप:
- पहले से भरे हुए ऑप्शन को चुन सकते हैं.
- 'मेरे बारे में' सेक्शन की जानकारी कस्टमाइज़ करने के लिए अभी इस पर सेट करें के बगल में मौजूद पर टैप करें. इस जानकारी में 139 से ज़्यादा अक्षर नहीं हो सकते.
ध्यान दें:
- आप 'मेरे बारे में' सेक्शन को खाली नहीं छोड़ सकते हैं.
- आप अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स बदलकर यह सेट कर सकते हैं कि आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या 'मेरे बारे में' जानकारी कौन देख सकता है.
- अगर आप किसी कॉन्टैक्ट को ब्लॉक करते हैं, तो वह व्यक्ति आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या 'मेरे बारे में' जानकारी में किए गए कोई भी अपडेट नहीं देख पाएगा.
संबंधित रीसोर्स: