ग्रुप में सदस्यों को कैसे शामिल करें और हटाएँ
Android
iPhone
KaiOS
वेब और डेस्कटॉप
Windows
Mac
अगर आप किसी ग्रुप के एडमिन हैं, तो आप उस ग्रुप में सदस्यों को शामिल कर सकते हैं या उन्हें हटा सकते हैं. एडमिन यह चुन सकते हैं कि उनके ग्रुप में कोई भी शामिल हो सकता है या ग्रुप में शामिल होने के लिए एडमिन की अनुमति की ज़रूरत पड़ेगी. एक ग्रुप में 1024 सदस्य शामिल किए जा सकते हैं.
ग्रुप में सदस्यों को ऐसे शामिल करें
- WhatsApp पर ग्रुप चैट खोलें और ग्रुप के नाम पर टैप करें.
- या फिर, चैट टैब में ग्रुप पर टैप करके दबाए रखें. > ग्रुप की डीटेल्स पर टैप करें.
- या फिर, चैट टैब में ग्रुप पर टैप करके दबाए रखें.
- शामिल करें या लिंक भेजकर आमंत्रित करें पर टैप करें.
- जिन कॉन्टैक्ट्स को आप ग्रुप में जोड़ना चाहते हैं उन्हें सर्च करें या चुनें.
- पर टैप करें.
- अगर ग्रुप में नए सदस्यों को अनुमति दें फ़ीचर ऑन है और ग्रुप में शामिल होने के अनुरोध पेंडिंग है, तो एडमिन उन अनुरोधों को रिव्यू कर सकते हैं.
ग्रुप से सदस्यों को ऐसे हटाएँ
- WhatsApp पर ग्रुप चैट खोलें और ग्रुप के नाम पर टैप करें.
- या फिर, चैट टैब में ग्रुप पर टैप करके दबाए रखें. > ग्रुप की डीटेल्स पर टैप करें.
- या फिर, चैट टैब में ग्रुप पर टैप करके दबाए रखें.
- उस सदस्य के नाम पर टैप करें जिसे आप ग्रुप से हटाना चाहते हैं.
- {सदस्य} को हटाएँ > ठीक है पर टैप करें.
संबंधित रीसोर्स:
- जानें कि ग्रुप एडमिन से जुड़ी सेटिंग्स कैसे बदलते हैं