ग्रुप में मेंबर्स को कैसे शामिल करें और हटाएँ

Android
iOS
वेब
Windows
Mac
अगर आप ग्रुप ए़डमिन हैं या एडमिन ने WhatsApp पर ग्रुप में किसी के भी शामिल होने का ऑप्शन चुना है, तो आप ग्रुप में 1024 मेंबर्स शामिल कर सकते हैं.
ग्रुप के नए मेंबर्स को उनके शामिल होने से पहले ग्रुप में भेजे गए मैसेजेस और इवेंट्स नहीं दिखेंगे.

मेंबर्स को ऐसे शामिल करें

  1. WhatsApp पर ग्रुप चैट खोलें और ग्रुप के नाम पर टैप करें.
    • या फिर, चैट टैब में ग्रुप पर टैप करके दबाए रखें. इसके बाद,
      अन्य ऑप्शन
      > ग्रुप की डीटेल्स पर टैप करें.
  2. शामिल करें या लिंक भेजकर आमंत्रित करें पर टैप करें.
  3. आप जिन कॉन्टैक्ट्स को ग्रुप में जोड़ना चाहते हैं उन्हें सर्च करें या चुनें.
  4. चेकमार्क
    पर टैप करें.
    • अपने ग्रुप में और लोगों को शामिल करने के लिए आप अक्सर संपर्क किए गए कॉन्टैक्ट्स भी देख सकते हैं.
  5. अगर ग्रुप में नए मेंबर्स को अनुमति दें फ़ीचर ऑन है और ग्रुप में शामिल होने के अनुरोध पेंडिंग हैं, तो एडमिन उन अनुरोधों को रिव्यू कर सकते हैं.

ग्रुप कॉन्टेक्स्ट कार्ड के ज़रिए मेंबर्स ऐसे शामिल करें

पहली बार ग्रुप में शामिल होने के बाद उन्हें ग्रुप कॉन्टेक्स्ट कार्ड के ज़रिए ग्रुप के बारे में ज़्यादा जानकारी मिलती है. जब आप पहली बार ग्रुप बनाते हैं, तो आप ग्रुप कॉन्टेक्स्ट कार्ड के ज़रिए भी लोगों को आमंत्रित कर सकते हैं. अगर आप ग्रुप एडमिन हैं, तो आप लोगों को ग्रुप कॉन्टेक्स्ट कार्ड भेजकर ग्रुप में आमंत्रित कर सकते हैं.
  1. वह ग्रुप चैट खोलें जिसमें आप किसी मेंबर को शामिल करना चाहते हैं.
  2. + मेंबर्स को शामिल करें पर टैप करें.
  3. मेंबर्स चुनें.
  4. चुनें
    पर टैप करें.

मेंबर्स को ऐसे हटाएँ

  1. WhatsApp पर ग्रुप चैट खोलें और ग्रुप के नाम पर टैप करें.
    • या फिर, चैट टैब में ग्रुप पर टैप करके दबाए रखें. इसके बाद,
      अन्य ऑप्शन
      > ग्रुप की डीटेल्स पर टैप करें.
  2. उस मेंबर के नाम पर टैप करें जिसे आप ग्रुप से हटाना चाहते हैं.
  3. {मेंबर} को हटाएँ > ठीक है पर टैप करें.
ध्यान दें: अगर आपने ग्रुप्स में कई कॉन्टैक्ट्स शामिल किए हैं, तो आपको ग्रुप में और कॉन्टैक्ट्स शामिल करने से पहले 24 घंटे इंतजार करना पड़ सकता है.

संबंधित रीसोर्स:

जानें कि ग्रुप एडमिन से जुड़ी सेटिंग्स कैसे बदलते हैं

क्या इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिला?

हाँ
नहीं