जानें कि ग्रुप चैट कैसे डिलीट करते हैं
अगर आप ग्रुप एडमिन हैं, तो ही आप अपने फ़ोन से ग्रुप को डिलीट कर सकते हैं और हर सदस्य को हटा सकते हैं. सभी सदस्यों को ग्रुप से हटाने के बाद ग्रुप को डिलीट करने का ऑप्शन देखने के लिए आपको ग्रुप छोड़ना होगा.
सदस्य को हटाने के लिए
- WhatsApp में ग्रुप चैट खोलें, फिर ग्रुप के नाम पर टैप या क्लिक करें.
- आप जिस सदस्य को ग्रुप से हटाना चाहते हैं उस पर टैप या क्लिक करें. फिर:
- Android पर: {participant} को हटाएँ > ठीक है पर टैप करें.
- iPhone पर: ग्रुप से हटाएँ > हटाएँ पर टैप करें.
- वेब/डेस्कटॉप पर: सदस्य के नाम के पास दिए मेनू> हटाएँ > हटाएँ पर क्लिक करें.
संबंधित रीसोर्स:
ग्रुप से बाहर कैसे निकलें और उन्हें डिलीट कैसे करें: Android | iPhone | WhatsApp वेब और डेस्कटॉप