WhatsApp पर फ़ोटो और वीडियो एडिट कैसे करें

Android
iPhone
वेब और डेस्कटॉप
WhatsApp पर फ़ोटो और वीडियो को अपनी पसंद के हिसाब से एडिट करने के लिए आप उनमें स्टिकर, इमोजी, टेक्स्ट, फ़्री-हैंड ड्रॉइंग या फ़िल्टर जोड़ सकते हैं.
फ़ोटो और वीडियो ऐसे एडिट करें
नई फ़ोटो या वीडियो लेने के लिए:
  1. टेक्स्ट फ़ील्ड में मौजूद अटैच करें
    > कैमरा
    पर टैप करें.
  2. वीडियो या फ़ोटो पर टैप करके नया वीडियो रिकॉर्ड करें या नई फ़ोटो लें.
  3. अपनी फ़ोटो या वीडियो ए़डिट करना शुरू करें.
पहले से मौजूद फ़ोटो या वीडियो का इस्तेमाल करने के लिए:
  1. टेक्स्ट फ़ील्ड में मौजूद अटैच करें
    > गैलरी
    पर टैप करें.
  2. फ़ोटो या वीडियो चुनें.
  3. अपनी फ़ोटो या वीडियो ए़डिट करना शुरू करें.
अपनी फ़ोटो को क्रॉप करने या घुमाने के लिए:
  1. पर टैप करें.
    • किसी फ़ोटो को क्रॉप करने के लिए, हैंडल पर टैप करके दबाए रखें और अंदर या बाहर की ओर ड्रैग करके अपने हिसाब से साइज़ छोटा या बड़ा करें.
    • फ़ोटो को घुमाने के लिए घुमाएँ
      पर बार-बार टैप करें.
  2. हो गया पर टैप करें.
अपनी फ़ोटो पर फ़िल्टर लगाने के लिए:
  1. फ़ोटो पर ऊपर की ओर स्वाइप करें.
  2. अपनी पसंद का फ़िल्टर चुनें.
  3. इसके बाद फ़ोटो पर टैप करें.
फ़ोटो या वीडियो पर स्टिकर या इमोजी लगाने के लिए:
  1. > स्टिकर या इमोजी पर टैप करें.
  2. आप जिस स्टिकर या इमोजी का इस्तेमाल करना चाहते हैं उस पर टैप करें.
    • स्टिकर या इमोजी को मूव करने के लिए, उसे टैप करके दबाए रखें और फिर ड्रैग करें.
    • चुने हुए स्टिकर या इमोजी को छोटा या बड़ा करने के लिए, उसे पिंच-इन या पिंच-आउट करें.
    • स्टिकर या इमोजी को घुमाने के लिए उसे पिंच करके घुमाएँ.
  3. इसके बाद फ़ोटो पर कहीं भी टैप करें.
  4. किसी इमोजी या स्टिकर को डिलीट करने के लिए, उस पर दिखने वाले ट्रैश कैन
    पर ड्रैग करें.
अपनी फ़ोटो या वीडियो पर टेक्स्ट जोड़ने के लिए:
  1. स्क्रीन के ऊपर मौजूद टेक्स्ट
    पर टैप करें.
  2. टेक्स्ट फ़ील्ड में आप जो लिखना चाहते हैं वह लिखें.
  3. हो गया पर टैप करें.
टेक्स्ट का रंग-रूप बदलने के लिए:
  1. टेक्स्ट बॉक्स पर टैप करे.
    • टेक्स्ट का रंग बदलने के लिए रंग चुनने वाले टूल पर उंगली ऊपर और नीचे स्लाइड करें.
    • फ़ॉन्ट बदलने के लिए
      पर बार-बार टैप करें. हर बार टैप करने पर फ़ॉन्ट बदल जाएगा. स्क्रीन पर टैप करके नए फ़ॉन्ट को कन्फ़र्म करें.
    • टेक्स्ट का आकार छोटा या बड़ा करने के लिए पिंच-इन या पिंच-आउट करें.
    • टेक्स्ट को घुमाने के लिए उसे पिंच करके घुमाएँ.
    • टेक्स्ट बॉक्स को मूव करने के लिए उसे नई लोकेशन पर ड्रैग करें.
  2. इसके बाद स्क्रीन पर कहीं भी टैप करें.
  3. ध्यान दें: आप टेक्स्ट जोड़ने से पहले भी अपने टेक्स्ट का फ़ॉन्ट और रंग चुन सकते हैं.
फ़ोटो या वीडियो पर ड्रॉइंग करने के लिए:
  1. पर टैप करे.
  2. पेन का रंग और चौड़ाई चुनें.
    • पेन का रंग बदलने के लिए रंग चुनने वाले टूल पर उंगली ऊपर और नीचे स्लाइड करें.
    • अपनी फ़ोटो के नीचे दिए आइकन
      में से किसी एक को चुनकर आप पेन की चौड़ाई चुन सकते हैं.
  3. आप अपनी उंगली से फ़्री-हैंड ड्रॉइंग बना सकते हैं.
    • ड्रॉइंग करते हुए किसी लाइन को डिलीट करने के लिए पहले जैसा करें
      पर टैप करें.
  4. हो गया पर टैप करें.
फ़ोटो के किसी हिस्से को या पूरी फ़ोटो ब्लर करने के लिए:
  1. पर टैप करे.
  2. अपनी फ़ोटो के नीचे दिए गए ब्लर टूल
    पर टैप करें.
  3. फ़ोटो के किसी हिस्से को ब्लर करने के लिए अपनी उंगली का इस्तेमाल करें.
    • पर टैप करके ब्लर इफ़ेक्ट को पहले जैसा करें.
  4. हो गया पर टैप करें.
वीडियो को ऐसे म्यूट करें
  1. म्यूट करें
    पर टैप करके आप अपने वीडियो का ऑडियो बंद कर सकते हैं.
मीडिया ऐसे भेजें
मीडिया एडिट करने के बाद भेजें
पर टैप करें.
संबंधित रीसोर्स:
जानें कि Android पर मीडिया कैसे भेजते हैं
क्या इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिला?
हाँ
नहीं