जेलब्रेक किए हुए फ़ोन पर WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं
iPhone
हम जेलब्रेक किए हुए फ़ोन को सपोर्ट नहीं करते हैं और अगर आपका फ़ोन जेलब्रेक किया हुआ है, तो WhatsApp ठीक से काम नहीं करेगा. जेलब्रेक किए हुए फ़ोन WhatsApp के सुरक्षा मॉडल को ठीक से काम करने नहीं देते हैं और ऐसे में आपके मैसेज 'एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन' से सुरक्षित नहीं होंगे.
अगर आप WhatsApp इस्तेमाल करना चाहते हैं और आपका फ़ोन जेलब्रेक किया हुआ है, तो आपको अपने iPhone को फ़ैक्टरी सेटिंग्ज़ पर रीस्टोर करना होगा. रीस्टोर करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए Apple Support वेबसाइट पर जाएँ.