WhatsApp पर नोटिफ़िकेशन कैसे मैनेज करें
Android
iPhone
KaiOS
वेब और डेस्कटॉप
Windows
आप WhatsApp की सेटिंग्स में जाकर नोटिफ़िकेशन आसानी से मैनेज कर सकते हैं.
WhatsApp पर नोटिफ़िकेशन की सेटिंग्स ऐसे मैनेज करें
- सेटिंग्स >नोटिफ़िकेशन पर टैप करें.
- नोटिफ़िकेशन सेटिंग्स मैनेज करने के लिए, इनमें से कोई एक्शन लें:
- चैट या ग्रुप मैसेजेस के नोटिफ़िकेशन पाने के लिए, मैसेज नोटिफ़िकेशन या ग्रुप नोटिफ़िकेशन सेक्शन में नोटिफ़िकेशन दिखाएँ पर टैप करें.
- चैट या ग्रुप मैसेजेस की नोटिफ़िकेशन साउंड बदलने के लिए, मैसेज नोटिफ़िकेशन या ग्रुप नोटिफ़िकेशन सेक्शन में साउंड पर टैप करें.
- चैट या ग्रुप चैट में भेजे गए आपके मैसेजेस को मिलने वाले रिएक्शन से जुड़ी नोटिफ़िकेशन पाने के लिए, मैसेज नोटिफ़िकेशन या ग्रुप नोटिफ़िकेशन सेक्शन में रिएक्शन नोटिफ़िकेशन पर टैप करें.
- WhatsApp इस्तेमाल करते समय आपको मिलने वाले नोटिफ़िकेशन की नोटिफ़िकेशन सेटिंग्स मैनेज करने के लिए, ऐप में नोटिफ़िकेशन पर टैप करें.
- नए मैसेज के नोटिफ़िकेशन में मैसेज टेक्स्ट का प्रीव्यू दिखाने के लिए प्रीव्यू दिखाएँ पर टैप करें.
नोटिफ़िकेशन सेटिंग ऐसे रीसेट करें
- सेटिंग्ज़ >नोटिफ़िकेशन पर टैप करें.
- नोटिफ़िकेशन सेटिंग रीसेट करें > रीसेट करें पर टैप करें.
चैट या ग्रुप चैट के नोटिफ़िकेशन ऐसे म्यूट करें
- व्यक्तिगत चैट या ग्रुप चैट खोलें.
- चैट या ग्रुप चैट के नाम पर टैप करें.
- म्यूट करें पर टैप करें और फिर चुनें कि आप नोटिफ़िकेशन को कितने समय के लिए म्यूट करना चाहते हैं.
जिस चैट को म्यूट किया गया है उसके नोटिफ़िकेशन को म्यूट से हटाने के लिए, चैट पर म्यूट किया गया > म्यूट से हटाएँ पर टैप करें.
ध्यान दें: जब आप किसी चैट के मैसेज के लिए नोटिफ़िकेशन म्यूट करते हैं, तो आपका डिवाइस इनकमिंग नोटिफ़िकेशन का अलर्ट नहीं देगा. यह याद रखना ज़रूरी है कि:
- आपके कॉन्टैक्ट्स को यह नोटिफ़ाई नहीं किया जाता कि आपने उनकी चैट को म्यूट किया हुआ है.
- जब आप मैसेजेस पढ़ लेते हैं, तो आपके कॉन्टैक्ट्स को अब भी यह पता चल जाएगा है कि आपने उनके मैसेजेस पढ़ लिए हैं.
- जो मैसेजेस नहीं पढ़े गए हैं उनकी संख्या फिर भी चैट के बगल में दिखेगी.