WhatsApp पर नोटिफ़िकेशन कैसे मैनेज करें
Android
iPhone
KaiOS
वेब और डेस्कटॉप
Windows
आप WhatsApp की सेटिंग्स में जाकर नोटिफ़िकेशन आसानी से मैनेज कर सकते हैं.
WhatsApp पर नोटिफ़िकेशन से जुड़ी सेटिंग्स बदलने के लिए:
WhatsApp > अन्य ऑप्शन
> सेटिंग्स > नोटिफ़िकेशन पर टैप करें.

मैसेजेस, ग्रुप्स और कॉल्स से जुड़े नोटिफ़िकेशन के लिए आप:
- मैसेज पाने और भेजने की आवाज़ ऑन या ऑफ़ कर सकते हैं.
- नोटिफ़िकेशन मिलने की आवाज़ या रिंगटोन सेट कर सकते हैं.
- वाइब्रेशन का समय तय कर सकते हैं.
- यह सेट कर सकते हैं कि Android 9 या इससे पुराने वर्शन पर पॉपअप नोटिफ़िकेशन दिखे या नहीं. इससे नोटिफ़िकेशन स्क्रीन के बीच में दिखेंगे.
- नोटिफ़िकेशन लाइट का रंग चुन सकते हैं.
- यह तय कर सकते हैं कि Android 5 या इससे नए वर्शन पर हाई प्रायोरिटी नोटिफ़िकेशन का इस्तेमाल करना है या नहीं. इससे स्क्रीन पर सबसे ऊपर नोटिफ़िकेशन के प्रीव्यू दिखते हैं. इसे बैनर नोटिफ़िकेशन को बंद करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
ध्यान दें: हाई प्रायोरिटी नोटिफ़िकेशन को बंद करने से WhatsApp नोटिफ़िकेशन आपके स्क्रीन पर सबसे नीचे की ओर दिखाई देते हैं.
नोटिफ़िकेशन सेटिंग्स रीसेट करने के लिए सेटिंग्स > नोटिफ़िकेशन > अन्य ऑप्शन
> नोटिफ़िकेशन सेटिंग्स रीसेट करें > रीसेट करें पर टैप करें.

नोटिफ़िकेशन को कस्टमाइज़ ऐसे करें
रिंगटोन, वाइब्रेशन, पॉपअप और लाइट के अलग-अलग ऑप्शन चुनकर, नोटिफ़िकेशन को कस्टमाइज़ करने के लिए:
- चैट या ग्रुप चैट खोलें.
- चैट या ग्रुप चैट के नाम पर टैप करें.
- कस्टम नोटिफ़िकेशन > कस्टम नोटिफ़िकेशन इस्तेमाल करें को चेक करें.
ध्यान दें: ग्रुप कॉल्स के लिए डिफ़ॉल्ट रिंगटोन का इस्तेमाल किया जाता है. इस रिंगटोन को कस्टमाइज़ नहीं किया जा सकता.
नोटिफ़िकेशन म्यूट करने के लिए:
- चैट या ग्रुप चैट खोलें.
- चैट या ग्रुप चैट के नाम पर टैप करें.
- नोटिफ़िकेशन म्यूट करें पर टैप करें.
- चुनें कि आप नोटिफ़िकेशन कितने समय के लिए म्यूट करना चाहते हैं और फिर ठीक है पर टैप करें.
या फिर नोटिफ़िकेशन को दिखने से रोकने के लिए नोटिफ़िकेशन दिखाएँ को अनचेक करें.