बिज़नेस का नाम रखने के बारे में जानकारी
बिज़नेस के नाम में उस बिज़नेस या ऑर्गनाइज़ेशन के बारे में साफ तौर पर पता चलना चाहिए.
बिज़नेस का नाम रखने के नियम
"ऑफ़िशियल बिज़नेस अकाउंट" के लिए, बिज़नेस के नाम में ये सब शामिल नहीं होना चाहिए:
- एक्रोनेम (शॉर्ट में नाम) को छोड़कर उसमें अंग्रेजी के बड़े अक्षर नहीं होने चाहिए. हर शब्द का केवल पहला अक्षर ही बड़ा (कैपिटल) हो सकता है. संयोजक शब्दों में बड़े अक्षर इस्तेमाल न करें. उदाहरण के लिए:
- सही तरीका: Sweet Treats या Tammy's Burritos and Tacos
- गलत तरीका: SWEET TREATS* या Tammy's Burritos And Tacos
- शब्दों के बीच कोई एक्स्ट्रा स्पेस न हो. बिज़नेस के नाम में सिंगल स्पेस का इस्तेमाल होना चाहिए.
- गैर-ज़रूरी विराम चिह्न न हों
- इमोजी
- आइकन (जैसे: ®)
- लगातार नॉन-अल्फ़ान्यूमेरिक कैरैक्टर (ऐसे वर्ण जो न तो नंबर होते हैं और न ही अक्षर)
- इनमें से कोई भी विशेष वर्ण: ~!@#$%^&*()_+:;"'{}[]\|<>,/?
ध्यान दें: फ़ॉर्मेटिंग की ये गाइडलाइन उन बिज़नेसेज़ पर लागू नहीं होती जो WhatsApp के बाहर भी इसी तरह से अपनी ब्रैंडिंग करते हैं. अगर ऐसा है, तो WhatsApp Business ऐप पर इस्तेमाल किए जा रहे बिज़नेस के नाम में उसी तरह के विराम चिह्न, कैपिटलाइज़ेशन शामिल किए जा सकते हैं जैसा WhatsApp के बाहर किया जा रहा है.
इसके अलावा, बिज़नेस के नाम में सिर्फ़ ये चीज़ें शामिल नहीं हो सकतीं:
- किसी व्यक्ति का पूरा नाम
- सामान्य शब्द (जैसे: Fashion)
- किसी जगह का नाम (जैसे: न्यूयॉर्क)
- तीन या उनसे कम शब्द
आखिर में, बिज़नेस के नाम में "WhatsApp" शब्द किसी भी तरह से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए ब्रैंड गाइडलाइन देखें.
ध्यान दें: अगर आपका बिज़नेस अकाउंट किसी "ऑफ़िशियल बिज़नेस अकाउंट" के रूप में बनाया गया है, तो अपने बिज़नेस का नाम बदलने से आपका अकाउंट "ऑफ़िशियल बिज़नेस अकाउंट" स्टेटस खो सकता है.