WhatsApp की भाषा कैसे बदलें

WhatsApp, iPhone पर 40 से ज़्यादा भाषाओं में और Android पर करीब 60 भाषाओं में उपलब्ध है. WhatsApp, आपके फ़ोन पर सेट की गई भाषा में ही काम करता है. उदाहरण के लिए, अगर आप अपने फ़ोन की भाषा बदलकर बंगाली करते हैं, तो WhatsApp की भाषा भी बंगाली हो जाती है.
अपने फ़ोन की भाषा ऐसे बदलें
  • Android पर: फ़ोन की सेटिंग्स > सिस्टम > भाषाएँ और इनपुट > भाषा पर जाएँ. आप जिस भाषा को सबसे ऊपर रखना चाहते हैं, उसे टैप करके दबाए रखें या भाषा जोड़ें
    पर टैप करें.
  • iPhone पर:सेटिंग्ज़
    > सामान्य > भाषा और क्षेत्र > iPhone की भाषा पर जाएँ. कोई भाषा चुनें और फिर {भाषा} में बदलें पर टैप करें.
  • KaiOS पर: ऐप के मेनू में सेटिंग्स > निजीकरण चुनने के लिए दाईं ओर स्क्रोल करें > भाषा > भाषा > अपनी पसंद की भाषा चुनें > ठीक है या चुनें को दबाएँ.
जिन देशों में यह फ़ीचर है वहाँ ये ऑप्शन उपलब्ध हैं
अगर आप Android फ़ोन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप ऐप से ही WhatsApp की भाषा बदल सकते हैं. आप WhatsApp सेटअप करते समय स्वागत है स्क्रीन पर भी भाषा चुन सकते हैं. अगर आप पहले से WhatsApp इस्तेमाल कर रहे हैं, तो:
  1. WhatsApp खोलें.
  2. अन्य ऑप्शन
    > सेटिंग्स > चैट्स > ऐप की भाषा पर टैप करें.
  3. अपनी पसंद की भाषा चुनें.
अगर आपको यह ऑप्शन नहीं दिखता है, तो हो सकता है कि यह फ़ीचर आपके देश में उपलब्ध न हो.
क्या इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिला?
हाँ
नहीं