WhatsApp की भाषा कैसे बदलें

लिंक कॉपी करें
Android
iOS
WhatsApp, आपके फ़ोन पर सेट की गई भाषा में ही काम करता है. उदाहरण के लिए, अगर आप अपने फ़ोन की भाषा बदलकर बंगाली करते हैं, तो WhatsApp की भाषा भी बंगाली हो जाती है.

अपने फ़ोन की भाषा ऐसे बदलें

  1. अपने फ़ोन की सेटिंग्स पर जाएँ.
  2. भाषा पर टैप करें.
  3. कोई भाषा चुनें.

WhatsApp की भाषा ऐसे बदलें

अगर आप Android फ़ोन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप ऐप से ही WhatsApp की भाषा बदल सकते हैं. आप स्वागत है स्क्रीन पर अपनी भाषा चुन सकते हैं. अगर आप पहले से ही WhatsApp इस्तेमाल कर रहे हैं तो:
  1. अन्य ऑप्शन
    > सेटिंग्स > ऐप की भाषा पर टैप करें.
  2. कोई भाषा चुनें.
ध्यान दें: यह फ़ीचर नहीं देख पा रहे हैं? हो सकता है कि आपके देश या क्षेत्र में इस फ़ीचर को सपोर्ट न किया जाता हो.

संबंधित रीसोर्स:

क्या इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिला?

हाँ
नहीं