ग्रुप नोटिफ़िकेशन म्यूट करने और म्यूट से हटाने के बारे में जानकारी

Android
iPhone
KaiOS
वेब और डेस्कटॉप
Windows
आप एक तय समय के लिए ग्रुप नोटिफ़िकेशंस को म्यूट कर सकते हैं. ऐसा करने के बाद भी आपको ग्रुप में भेजे गए मैसेज मिलेंगे, लेकिन मैसेज मिलने पर आपका फ़ोन वाइब्रेट नहीं होगा और न ही किसी तरह की आवाज़ करेगा.
ग्रुप नोटिफ़िकेशन ऐसे म्यूट करें
  1. WhatsApp पर कोई ग्रुप चैट खोलें.
  2. ऑप्शन दबाकर म्यूट करें को दबाएँ, फिर ठीक है दबाएँ.
  3. चुनें कि आप नोटिफ़िकेशन कितने समय के लिए म्यूट करना चाहते हैं.
  4. ठीक है दबाएँ.
या फिर, ग्रुप चैट खोलें. ऑप्शन > ग्रुप की डीटेल्स > नोटिफ़िकेशन म्यूट करें को दबाएँ. चुनें कि आप नोटिफ़िकेशन कितने समय के लिए म्यूट करना चाहते हैं और फिर ठीक है को दबाएँ.
ग्रुप नोटिफ़िकेशन को म्यूट से ऐसे हटाएँ
  1. WhatsApp पर कोई ग्रुप चैट खोलें.
  2. ऑप्शन दबाकर म्यूट से हटाएँ को दबाएँ, फिर ठीक है दबाएँ.
या फिर, ग्रुप चैट खोलें. ऑप्शन > ग्रुप की डीटेल्स > नोटिफ़िकेशन म्यूट करें > कोई नहीं को दबाएँ.
ध्यान दें: जब आप किसी चैट के लिए मैसेज के नोटिफ़िकेशन म्यूट करते हैं, तो आपका डिवाइस इनकमिंग नोटिफ़िकेशन का अलर्ट नहीं देगा. यह याद रखना ज़रूरी है कि:
  • आपके कॉन्टैक्ट्स को यह नोटिफ़ाई नहीं किया जाता कि आपने उनकी चैट को म्यूट किया हुआ है.
  • जब आप मैसेजेस पढ़ लेते हैं, तो आपके कॉन्टैक्ट्स को अब भी यह पता चल जाएगा कि आपने उनके मैसेजेस पढ़ लिए हैं.
  • जो मैसेजेस नहीं पढ़े गए हैं उनकी संख्या फिर भी चैट के बगल में दिखेगी.
क्या इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिला?
हाँ
नहीं