ग्रुप नोटिफ़िकेशन म्यूट करने और म्यूट से हटाने के बारे में जानकारी
Android
iPhone
KaiOS
वेब और डेस्कटॉप
Windows
आप एक तय समय के लिए ग्रुप नोटिफ़िकेशन म्यूट कर सकते हैं. ऐसा करने के बाद भी आपको ग्रुप में भेजे गए मैसेज मिलेंगे, लेकिन मैसेज मिलने पर आपका फ़ोन वाइब्रेट नहीं होगा और न ही किसी तरह की आवाज़ करेगा.
ग्रुप नोटिफ़िकेशन ऐसे म्यूट करें
- WhatsApp खोलें > ग्रुप चैट पर जाएँ > फिर ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
- म्यूट करें बॉक्स को चुनें.
- चुनें कि आप नोटिफ़िकेशन को कितने समय के लिए म्यूट करना चाहते हैं.
- नोटिफ़िकेशन म्यूट करें पर क्लिक करें.
या फिर:
- चैट लिस्ट में ग्रुप पर होवर करें और मेनू> नोटिफ़िकेशन म्यूट करें पर क्लिक करें. चुनें कि आप नोटिफ़िकेशन को कितने समय के लिए म्यूट करना चाहते हैं > नोटिफ़िकेशन म्यूट करें पर क्लिक करें.
- ग्रुप चैट खोलें फिर मेनू> नोटिफ़िकेशन म्यूट करें पर क्लिक करें. चुनें कि आप नोटिफ़िकेशन को कितने समय के लिए म्यूट करना चाहते हैं > नोटिफ़िकेशन म्यूट करें पर क्लिक करें.
ग्रुप नोटिफ़िकेशन को म्यूट से ऐसे हटाएँ
- WhatsApp खोलें > ग्रुप चैट पर जाएँ > फिर ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
- म्यूट किया गया बॉक्स को अनचेक करें.
- म्यूट से हटाएँ पर क्लिक करें.