जानें कि बैकअप कैसे मिटाते हैं
अपने WhatsApp का बैकअप मिटाने के लिए नीचे लिखे निर्देशों को फ़ॉलो करें.
बैकअप मिटाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें:
- आपकी पुरानी चैट्स की बैकअप फ़ाइलें
/sdcard/WhatsApp/Databases/
फ़ोल्डर में सेव हैं. - आप इन फ़ोल्डर को WhatsApp के बाहर नहीं खोल सकते हैं.
- इन फ़ाइलों को मिटाने के लिए आपको फ़ाइल मैनेजर की ज़रूरत पड़ेगी.
अपने बैकअप मिटाने के लिए:
- फ़ाइल मैनेजर खोलें.
- WhatsApp फ़ोल्डर पर टैप करें, आपको WhatsApp के सभी सब-फ़ोल्डर दिखाई देंगे.
- Databases फ़ाइल पर टैप करके दबाए रखें.
- मिटाएँ चुनें.