WhatsApp पर अपना फ़ोन नंबर वेरिफ़ाई कैसे करें
Android
iPhone
KaiOS
WhatsApp पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक्टिव फ़ोन नंबर होना ज़रूरी है. अगर आप अपना फ़ोन नंबर वेरिफ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, तो कन्फ़र्म करें कि:
- आपने App Store से WhatsApp का नया वर्शन इंस्टॉल किया हुआ हो.
- आपने राष्ट्र कोड के साथ अपना पूरा अंतर्राष्ट्रीय फ़ोन नंबर डाला हो (या फिर आप देशों की लिस्ट से भी अपना देश चुन सकते हैं).
- भारतीय फ़ोन नंबर का उदाहरण: +91-XXXXX-XXXXX.
- आपने अपने फ़ोन नंबर के आगे शून्य (0) या एक्ज़िट कोड नहीं लगाया हो.
- आपके फ़ोन में नेटवर्क के पूरे सिग्नल आ रहे हों और हाई स्पीड इंटरनेट का ऐक्सेस हो. चेक करने के लिए कोई वेबपेज खोलकर देखें.
- आपके फ़ोन पर अंतर्राष्ट्रीय SMS पाने की सुविधा ऑन हो.
- आप कोई ऐसा डिवाइस न इस्तेमाल कर रहे हों जो सपोर्टेड नहीं है, जैसे iPod touch या iPad.
- आपका डिवाइस जेल ब्रोकन न हो.
- चेक करें कि आप सपोर्ट किए जाने वाला फ़ोन नंबर इस्तेमाल कर रहे हों. WhatsApp पर अनसपोर्टेड फ़ोन नंबर रजिस्टर नहीं किए जा सकते और इसमें शामिल हैं:
- VoIP
- लैंडलाइन (ध्यान दें: लैंडलाइन नंबर सिर्फ़ WhatsApp Business ऐप पर स्वीकर किए जाते हैं)
- टोल-फ़्री नंबर
- पेड प्रीमियम नंबर
- युनिवर्सल ऐक्सेस नंबर (UAN)
- पर्सनल नंबर
अपना फ़ोन नंबर डालने के बाद, SMS आने का इंतज़ार करें. SMS में 6 अंकों का वेरिफ़िकेशन कोड दिया जाएगा जिसे WhatsApp के वेरिफ़िकेशन स्क्रीन पर डालें. यह वेरिफ़िकेशन कोड यूनिक होता है, मतलब आप जब भी कोई नया फ़ोन नंबर या डिवाइस वेरिफ़ाई करेंगे, तो आपको हर बार नया कोड मिलेगा. इस कोड के अलावा कोई और वेरिफ़िकेशन कोड न डालें. ऐसा करने से हो सकता है कि आपका अकाउंट थोड़े समय के लिए लॉक कर दिया जाए.
ध्यान दें: अगर आपने iCloud कीचेन ऑन किया हुआ है और इस फ़ोन नंबर को पहले वेरिफ़ाई किया गया है, तो आपको कोई नया SMS कोड भेजे बिना भी वेरिफ़ाई किया जा सकता है.
अगर आपको SMS से कोड नहीं मिला है, तो कोड बताने के लिए हमारा ऑटोमेटेड सिस्टम आपको कॉल भी कर सकता है. कृपया पाँच मिनट इंतज़ार करें और इस दौरान नंबर एडिट न करें. पाँच मिनट बाद मुझे कॉल करें पर टैप करें.
ध्यान दें: आपका मोबाइल ऑपरेटर आपसे SMS और फ़ोन कॉल्स के लिए शुल्क ले सकता है.
अगर आपने सभी तरीके अपनाकर देख लिए हैं और आपको कोड नहीं मिल पा रहा है, तो:
- अपने iPhone से WhatsApp अनइंस्टॉल करें.
- iPhone को रीबूट करें > अपना iPhone ऑफ़ करके फिर से ऑन करें.
- App Store से WhatsApp का नया वर्शन इंस्टॉल करें.