किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया है, तो इसका पता कैसे लगाएँ
अगर किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया है, तो इसका पता ऐसे लगाएँ
- आप चैट विंडो में यह नहीं देख पाएँगे कि उस कॉन्टैक्ट को पिछली बार WhatsApp पर कब देखा गया. साथ ही, आप यह भी नहीं देख पाएँगे कि वह कॉन्टैक्ट ऑनलाइन है या नहीं. इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए यह लेख पढ़ें.
- आप उस कॉन्टैक्ट की बदली गई प्रोफ़ाइल फ़ोटो नहीं देख पाएँगे.
- जिस कॉन्टैक्ट ने आपको ब्लॉक किया है उसे मैसेज भेजने पर सिर्फ़ एक चेकमार्क (मैसेज भेजा गया) दिखेगा और दूसरा चेकमार्क (मैसेज पहुँच गया) कभी नहीं दिखेगा.
- आप उन्हें कॉल नहीं कर पाएँगे.
अगर आपको किसी कॉन्टैक्ट के लिए ऊपर बताए गए सभी इंडिकेटर दिखते हैं, तो हो सकता है कि उस यूज़र ने आपको ब्लॉक कर दिया हो, लेकिन इसकी कोई और वजह भी हो सकती है. हमने इस जानकारी को इसलिए थोड़ा अस्पष्ट रखा है ताकि जब आप किसी को ब्लॉक करें, तो उन्हें पता न चल सके. यही वजह है कि जब कोई आपको ब्लॉक करता है, तो हम उसके बारे में आपको नहीं बता सकते.