मैसेज पढ़ा गया है या नहीं, कैसे चेक करें

Android
iOS
KaiOS
आप जितने भी मैसेज भेजेंगे उन सबके सामने चेकमार्क दिखेंगे. हर चेकमार्क का मतलब नीचे बताया गया है:
  • read receipts sent
    मैसेज भेज दिया गया है.
  • read receipts delivered
    मैसेज, यूज़र के फ़ोन या उनके लिंक किए गए डिवाइस पर डिलीवर हो गया है.
  • read receipts
    यूज़र ने आपका मैसेज पढ़ लिया है.

ध्यान दें:
  • अगर मैसेज पाने वाले यूज़र का फ़ोन ऑफ़ है और उनके लिंक किए किसी भी डिवाइस पर मैसेज डिलीवर नहीं हुआ है, तो मैसेज पर दूसरा चेकमार्क नहीं दिखेगा.
  • ग्रुप चैट में दूसरा चेकमार्क तब दिखता है, जब सभी को आपका मैसेज मिल जाता है. जब ग्रुप के सभी मेंबर आपका मैसेज पढ़ लेंगे, तब दो नीले रंग के चेकमार्क दिखेंगे.
  • मैसेज एडिट करते समय 'पढ़े गए मैसेज' सेटिंग को रीसेट कर दिया जाता है, ताकि आप देख सकें कि आपका मैसेज किसने देखा है.
  • घड़ी का आइकन दिखने का मतलब है कि मैसेज अभी तक भेजा या डिलीवर नहीं किया गया है. ऐसा खराब ख़राब कनेक्टिविटी की वजह से भी हो सकता है.
  • घड़ी के आइकन या चेकमार्क का रंग बदला नहीं जा सकता.

'मैसेज की डीटेल्स' स्क्रीन के बारे में जानकारी

'मैसेज की डीटेल्स' स्क्रीन से पता चलता है कि आपका भेजा गया मैसेज कब डिलीवर हुआ, कब पढ़ा या कब सुना गया.
ध्यान दें: अगर कोई मेंबर, ग्रुप छोड़ देता है तो भी ग्रुप चैट में मैसेज की डीटेल्स स्क्रीन पर सभी मेंबर्स के साथ उसका नाम दिखाई देता है. इसमें वह मेंबर भी शामिल है जिसने ग्रुप छोड़ दिया है.
'मैसेज की डीटेल्स' स्क्रीन ऐसे देखें
  1. चैट या ग्रुप चैट खोलें.
  2. आपने जो मैसेज भेजा है उसे टैप करके दबाए रखें.
  3. डीटेल्स
    पर टैप करें. या फिर, अन्य ऑप्शन
    अन्य ऑप्शन
    > डीटेल्स पर टैप करें.
'मैसेज की डीटेल्स' स्क्रीन पर आपको ये सब दिखेगा:
पहुँच गया:
  • इसका मतलब है कि मैसेज पाने वाले यूज़र को फ़ोन या लिंक किए गए डिवाइसेज़ पर आपका मैसेज हो गया है, लेकिन उन्होंने इसे पढ़ा नहीं है.
पढ़ा गया या देखा गया:
  • इसका मतलब है कि मैसेज पाने वाले यूज़र ने आपका मैसेज पढ़ लिया है या फ़ोटो/वीडियो देख लिया है या ऑडियो सुन लिया है.
  • मैसेज पाने वाले यूज़र ने आपका वॉइस मैसेज देखा है लेकिन अब तक सुना नहीं है.
सुना गया:
  • इसका मतलब है कि मैसेज पाने वाले यूज़र ने आपका वॉइस मैसेज सुन लिया है.

दो नीले चेकमार्क दिखाई न देना

अगर आपको अपने भेजे गए मैसेज/वॉइस मैसेज के सामने दो नीले चेकमार्क, नीला माइक्रोफ़ोन या खोला गया लेबल नहीं दिख रहा है, तो हो सकता है कि:
  • आपने या मैसेज पाने वाले ने यूज़र ने प्राइवेसी सेटिंग में जाकर, 'पढ़े गए मैसेज' फ़ीचर ऑफ़ कर दिया हो.
  • मैसेज पाने वाले यूज़र ने आपको ब्लॉक कर दिया हो.
  • मैसेज पाने वाले यूज़र ने आपका मैसेज पढ़ा न हो.
  • आपके या मैसेज पाने वाले यूज़र के इंटरनेट में कोई समस्या हो.
  • जब किसी व्यक्ति को आपका मैसेज पहली बार मिलता है, तो हो सकता है कि आपको दो नीले टिक मार्क न दिखें.
  • आपके या मैसेज पाने वाले यूज़र के फ़ोन में तारीख और समय की सेटिंग्स गलत हों.

'पढ़े गए मैसेज' फ़ीचर ऐसे ऑफ़ करें

'पढ़े गए मैसेज' फ़ीचर को ऑफ़ करने के लिए
अन्य ऑप्शन
> सेटिंग्स > प्राइवेसी पर टैप करके पढ़े गए मैसेज फ़ीचर को ऑफ़ करें.
ध्यान दें:
  • अगर आप 'पढ़े गए मैसेज' फ़ीचर को ऑफ़ कर देते हैं, तो आप यह नहीं देख पाएँगे कि आपका स्टेटस किसने देखा. अन्य यूज़र्स भी यह नहीं देख पाएँगे कि आपने उनका स्टेटस कब देखा.
  • ऐसा करने के बाद भी ग्रुप चैट्स में पढ़े गए मैसेज या सुने गए वॉइस मैसेज पर नीले रंग के दो चेकमार्क दिखेंगे. इन सेटिंग्स को ऑफ़ नहीं किया जा सकता है.
  • अगर आप 'पढ़े गए मैसेज' फ़ीचर को बंद कर देते हैं, तो आप दूसरे यूज़र्स के 'पढ़े गए मैसेज' भी नहीं देख पाएँगे.

क्या इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिला?

हाँ
नहीं